दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में एक लड़की की 'स्क्रब टाइफस' से मौत

केरल में स्क्रब टाइफस (scrub typhus) बीमारी से एक लड़की की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्री ने मृत छात्रा के गांव और अस्पताल जाकर जानकारी जुटाने का निर्देश दिया है जहां उसकी मौत हो गई थी.

Kerala girl dies of scrub typhus
केरल में एक लड़की की स्क्रब टाइफस से मौत

By

Published : Jun 9, 2022, 6:04 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के वरकला में 15 वर्षीय एक लड़की की 'स्क्रब टाइफस' (scrub typhus) से मौत हो गई. इस बीमारी को स्थानीय भाषा में 'चेल्लू पनी' कहते हैं. पंचायत पदाधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि मृतक लड़की का नाम अश्वथी है, जो 10वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे का इंतजार कर रही थी. उन्होंने बताया कि मृतका यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर चेरुन्नीयूर की रहने वाली थी और कल शाम उसकी अस्पताल में मौत हो गई.

लड़की की मौत के बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने विशेष चिकित्सा टीम को मृतका के गांव और उस अस्पताल में जाने का निर्देश दिया जहां उसकी मौत हुई थी. मंत्री ने यहां जारी बयान में कहा कि चेरुन्नीयूर के ग्राम अधिकारी पहले ही उस स्थान का दौरा कर वहां इस संबंध में प्राथमिक जानकारी एकत्र कर चुके हैं.

उन्होंने कहा, 'जिला चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम चेरुन्नीयूर और परीपल्ली चिकित्सा महाविद्यालय का दौरा करेगी.' जॉर्ज ने बताया कि इलाके की निगरानी के लिए कदम उठाए जाएंगे. गौरतलब है कि 'स्क्रब टाइफस' एक प्रकार की संक्रामक बीमारी है.

ये भी पढ़ें - मंकीपॉक्स बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं : तमिलनाडु सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details