तिरुवनंतपुरम :आज के समय में लड़कियां हर फील्ड में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही है. केरल के मलप्पुरम की रहने वाली अनामिका अपने कंधों पर 15-20 किलो का चेंडा रखकर शान से बजाती है. केरल के इस लोकप्रिय वाद्य यंत्र को अक्सर पुरुषों का समूह बजाता है, लेकिन अनामिका भी इसे बजाना पसंद करती हैं.
बता दें कि अनामिका एक स्थानीय वाद्य ट्रेनिंग सेंटर से चेंडा बजाने का प्रशिक्षण ले रही हैं. वह 2018 से चेंडा बजाना सीख रही है. वहीं लॉकडाउन के दौरान भी ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से प्रशिक्षण ले रही थीं.