दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

21 साल की उम्र में अनामिका बनीं 'चेंडा' की उस्ताद, देखें वीडियो - कलामंडलम रघु वेलिनेजी

केरल के मलप्पुरम की रहने वाली अनामिका अपने कंधों पर 15-20 किलो का चेंडा रखकर शान से बजा रही हैं. हालांकि, अक्सर पुरुषों का समूह ही चेंडा बजाता है, लेकिन यह अनामिका की भी पसंद है. अनामिका कहती हैं कि वह शौक से चेंडा बजाती हैं. चेंडा एक बेलनाकार वाद्य यंत्र है, जो केरल में काफी लोकप्रिय है.

चेंडा की उस्ताद अनामिका
चेंडा की उस्ताद अनामिका

By

Published : Apr 19, 2021, 2:24 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 3:14 PM IST

तिरुवनंतपुरम :आज के समय में लड़कियां हर फील्ड में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही है. केरल के मलप्पुरम की रहने वाली अनामिका अपने कंधों पर 15-20 किलो का चेंडा रखकर शान से बजाती है. केरल के इस लोकप्रिय वाद्य यंत्र को अक्सर पुरुषों का समूह बजाता है, लेकिन अनामिका भी इसे बजाना पसंद करती हैं.

बता दें कि अनामिका एक स्थानीय वाद्य ट्रेनिंग सेंटर से चेंडा बजाने का प्रशिक्षण ले रही हैं. वह 2018 से चेंडा बजाना सीख रही है. वहीं लॉकडाउन के दौरान भी ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से प्रशिक्षण ले रही थीं.

चेंडा की उस्ताद अनामिका

पढ़ें- खामोश हो गई विदेशों तक में सुनाई देने वाले मिर्जापुर के तबले की थाप

प्रशिक्षण के बाद बहुत ही कम समय में ही अनामिका चेंडा में उस्ताद हो गईं. अनामिका के पिता मलप्पुरम गवर्नमेंट कॉलेज के अकाउंटेंट हैं. अनामिका कहती हैं कि वह शौक से चेंडा बजाती हैं.

Last Updated : Apr 19, 2021, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details