तिरुवनंतपुरम: केरल में कन्नूर के बाहरी इलाके में स्थित एक परिधान बनाने वाली फर्म, जो 2015 से इजरायल सरकार को पुलिस की वर्दी की आपूर्ति करती रही है ने उस क्षेत्र में शांति बहाल होने तक इजरायल से नए ऑर्डर नहीं लेने का फैसला किया है.
मैरीन परिधान के प्रबंध निदेशक थॉमस ओलिकल ने कहा कि हाल की घटनाओं के प्रकाश में खासतौर से अस्पताल में बमबारी के बाद जिसमें हजारों निर्दोष लोगों की जान चली गई, हमने यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने फैसला किया है कि हम इजरायल पुलिस की वर्दी के निर्माण के लिए कोई नये ऑर्डर नहीं लेंगे.
मीडिया से बात करते हुए ओलिकल ने कहा कि फर्म इजरायली पुलिस बल के लिए अबतक लिये गये सभी ऑर्डर को पूरा करेगा. उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि शांति बहुत जल्द बहाल हो जाएगी. केरल इंडस्ट्रीज के मंत्री और वरिष्ठ सीपीआई (एम) के नेता पी राजीव ने सोशल मीडिया पर परिधान फर्म के फैसले को साझा किया. उन्होंने कहा कि फर्म के इस नैतिक स्टैंड के लिए उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी.