दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में बकरीद पर कोरोना प्रतिबंधों में ढील अनुचित फैसला : IMA - इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बकरीद के अवसर पर कोरोना प्रतिबंधों को कम करने के केरल सरकार के फैसले को अनुचित बताया है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

By

Published : Jul 18, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 7:08 PM IST

नई दिल्ली :इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बकरीद के अवसर पर कोरोना प्रतिबंधों को कम करने के केरल सरकार के फैसले को अनुचित करार दिया है. इसके साथ ही आईएमए ने राज्य सरकार से आदेश वापस लेने का आग्रह भी किया है.

बता दें कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को कोविड संबंधी पाबंदियों में कुछ ढील देने की घोषणा की थी. विजयन ने संवाददाता सम्मेलन में छूट की घोषणा करते हुए कहा था कि बकरीद को देखते हुए कपड़ा, जूते-चप्पल की दुकानों, आभूषण, फैंसी स्टोर, घरेलू उपकरण बेचने वाली दुकानों और इलेक्ट्रॉनिक दुकानों, हर तरह की मरम्मत की दुकानों तथा आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानों को 18, 19 और 20 जुलाई को सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक ए, बी, और सी श्रेणी के क्षेत्रों में खोलने की अनुमति दी गई है.

उन्होंने कहा था कि डी श्रेणी के इलाकों में इन दुकानों को केवल 19 जुलाई को खोलने की अनुमति होगी. जिन इलाकों में संक्रमण दर पांच फीसदी से कम है वे ए श्रेणी में हैं, पांच से दस फीसदी संक्रमण वाले क्षेत्र बी श्रेणी में, दस से 15 फीसदी वाले क्षेत्र सी श्रेणी में और 15 फीसदी से अधिक संक्रमण वाले क्षेत्र डी श्रेणी में हैं.

Last Updated : Jul 18, 2021, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details