दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिए कहां नए साल की पूर्व संध्या पर 82.26 करोड़ रुपये की शराब गटक गए लोग - तिरुवनंतपुरम

नए साल की पूर्व संध्या पर केरल के लोग महज एक ही दिन में 82 करोड़ रुपये से अधिक की शराब पी गए. यह आंकड़ा भी पिछले साल की तुलना में करीब 10 करोड़ रुपये अधिक है.

wine sale
शराब बिक्री (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 1, 2022, 5:55 PM IST

तिरुवनंतपुरम : किसी भी राज्य में एक ही दिन में करोड़ों रुपये की शराब बिक्री की बात तो आप ने सुनी होगी लेकिन एक दिन में 82 करोड़ रुपये से अधिक की शराब पी लेने का रिकॉर्ड केरल ने बनाया है. यहां पर नए वर्ष की पूर्व संध्या पर लोग 82.26 करोड़ रुपये की शराब गटक गए. यह आंकड़ा भी पिछले साल की तुलना से करीब 10 करोड़ रुपये अधिक है.

इसमें तिरुवनंतपुरम में पावर हाउस आउटलेट ने क्रिसमस के दौरान एक ही आउटलेट से सबसे अधिक शराब की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया. यह नए साल की पूर्व संध्या पर 1.6 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें - केरल के शराबियों ने क्रिसमस में गटके ₹ 65 करोड़ की शराब

वहीं पलारीवट्टम, कोच्चि में एक बेवको आउटलेट ने शराब बिक्री में दूसरा स्थान हासिल किया. यहां 81 लाख रुपये की शराब बिकी. इनके अलावा कोच्चि के कदवंतरा आउटलेट ने 77.33 लाख रुपये की शराब बेचकर तीसरा स्थान हासिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details