तिरुवनंतपुरम : किसी भी राज्य में एक ही दिन में करोड़ों रुपये की शराब बिक्री की बात तो आप ने सुनी होगी लेकिन एक दिन में 82 करोड़ रुपये से अधिक की शराब पी लेने का रिकॉर्ड केरल ने बनाया है. यहां पर नए वर्ष की पूर्व संध्या पर लोग 82.26 करोड़ रुपये की शराब गटक गए. यह आंकड़ा भी पिछले साल की तुलना से करीब 10 करोड़ रुपये अधिक है.
इसमें तिरुवनंतपुरम में पावर हाउस आउटलेट ने क्रिसमस के दौरान एक ही आउटलेट से सबसे अधिक शराब की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया. यह नए साल की पूर्व संध्या पर 1.6 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया.