दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

माकपा केंद्रीय समिति की सदस्य एमसी जोसेफिन का निधन - chairperson of Kerala Women's Commission

केरल के माकपा केंद्रीय समिति की सदस्य एमसी जोसेफिन का निधन (MC Josephine passes away) हो गया है.

एमसी जोसेफिन
एमसी जोसेफिन

By

Published : Apr 10, 2022, 6:20 PM IST

कन्नूर : केरल के माकपा केंद्रीय समिति की सदस्य एमसी जोसेफिन (CPM Central Committee member MC Josephine) का निधन (MC Josephine passes away) हो गया है. शनिवार को माकपा के सभास्थल पर उन्हें दिल का दौरा (MC Josephine heart attack) पड़ा था. जिसके बाद उन्हें कन्नूर एकेजी अस्पताल (MC Josephine in kannur AKG hospital) में भर्ती कराया गया था. वह वेंटिलेटर पर थीं.

बता दें कि एमसी जोसेफिन ने 2017 से 2021 तक केरल महिला आयोग की अध्यक्ष (chairperson of Kerala Women's Commission) के रूप में कार्य किया. उन्होंने ग्रेटर कोचीन विकास प्राधिकरण और केरल राज्य महिला विकास निगम के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया था. उन्होंने 2006 में मट्टनचेरी से विधानसभा के लिए चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details