कन्नूर : केरल के आतंकवाद निरोधी दस्ते द्वारा नौ नवंबर को गिरफ्तार किए गए दो माओवादियों को बुधवार को थालास्सेरी की एक अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. भूमिगत माओवादी बीजी कृष्ण मूर्ति और सावित्री को एटीएस ने मंगलवार तड़के कर्नाटक के मधुर से गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के विभिन्न पुलिस थानों में कई मामले दर्ज हैं.
गिरफ्तारी के एक दिन बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच जिला सत्र न्यायालय, थालास्सेरी में पेश किया गया.
मूर्ति और सावित्री दोनों के खिलाफ माओवादी विचारधारा का प्रसार करने, हथियार रखने, हथियार प्रशिक्षण और सशस्त्र आंदोलन शुरू करने के इरादे से गैरकानूनी सभा आयोजित करने सहित विभिन्न आरोपों में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं.
उन्हें नौ दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि उन्हें त्रिशूर जिले के विय्यूर केंद्रीय कारागार भेजा जाएगा.
पढ़ें :केरल एटीएस ने एनआईए के मामले में वांछित माओवादी को किया गिरफ्तार