तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Kerala CM Pinarayi Vijayan) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के एक राष्ट्र, एक चुनाव के विचार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि इस तरह का कदम केंद्र को प्रभुत्व दिलाने के इरादे से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि भारत की अवधारणा, संसदीय लोकतांत्रिक प्रणाली और संवैधानिक मूल्य गंभीर खतरे में हैं.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता ने अपने बयान में कहा कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का मौजूदा नारा संघ परिवार द्वारा उठाया गया है जो इस खतरे को और गंभीर बना रहा है.
केरल के मुख्यमंत्री का यह बयान भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति का गठन किए जाने के कुछ दिन बाद आया है. यह समिति एकसाथ चुनाव आयोजित कराने के बारे में संभावनाएं तलाशेगी और सिफारिशें करेगी. समिति संविधान, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम और किसी भी अन्य कानून एवं नियमों की पड़ताल करेगी तथा विशिष्ट संशोधनों की सिफारिश करेगी क्योंकि एकसाथ चुनाव कराने के उद्देश्य से इनमें संशोधन की आवश्यकता होगी.