बेंगलुरु : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को यहां कर्नाटक के अपने समकक्ष बसवराज बोम्मई से मुलाकात की और सीमा क्षेत्र के विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. सूत्रों के अनुसार, बोम्मई और विजयन ने सीमा क्षेत्र के विकास और बांदीपुर बाघ अभयारण्य से गुजरने वाले राजमार्ग पर रात के समय यातायात से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.
विजयन ने बोम्मई से की मुलाकात, सीमा विकास मुद्दों पर चर्चा - Bandipur Tiger Reserve
बोम्मई और विजयन ने सीमा क्षेत्र के विकास और बांदीपुर बाघ अभयारण्य से गुजरने वाले राजमार्ग पर रात के समय यातायात से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.
गौरतलब है कि पारिस्थितिकी के लिहाज से संवेदनशील बांदीपुर बाघ अभयारण्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को रात के यातायात के लिए खोलना केरल की लंबे समय से मांग रही है. दक्षिण राज्य ने रात में इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को मंजूरी देने के लिए उच्चतम न्यायालय का भी रुख किया था और यह कहते हुए एक हलफनामा दाखिल किया था कि बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के आजादी से आवागमन के अधिकार को प्रतिबंधित करना अत्यधिक भेदभावपूर्ण है.
इस बैठक के दौरान बोम्मई ने उच्चतम न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए विजयन से कहा कि बांदीपुर बाघ अभयारण्य से गुजर रहा राजमार्ग नहीं खोला जा सकता. सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं ने दो लंबित रेल परियोजनाओं और राजमार्ग संबंधी कुछ अन्य परियोजनाओं पर भी चर्चा की.