दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा के साथ सियासी खींचतान के बीच केसीआर ने वाम नेताओं से की मुलाकात

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के प्रदेश सचिव सी. वेंकट रेड्डी ने कहा कि बैठकें मुख्यमंत्री के निमंत्रण पर हुईं और राव ने केंद्र सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के विनिवेश कार्यक्रमों सहित अन्य मुद्दों के संबंध में मिलकर काम करने का प्रस्ताव रखा और पार्टी की राय मांगी.

केसीआर ने वाम नेताओं से की मुलाकात
केसीआर ने वाम नेताओं से की मुलाकात

By

Published : Jan 9, 2022, 3:28 AM IST

हैदराबाद: भाजपा के साथ राजनीतिक तनातनी के बीच, टीआरएस अध्यक्ष एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शनिवार को माकपा और भाकपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें कीं और केंद्र की सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) विनिवेश और अन्य नीतियों के विरोध में विपक्ष में समान आधार बनाने पर चर्चा की.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के प्रदेश सचिव सी. वेंकट रेड्डी ने कहा कि बैठकें मुख्यमंत्री के निमंत्रण पर हुईं और राव ने केंद्र सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के विनिवेश कार्यक्रमों सहित अन्य मुद्दों के संबंध में मिलकर काम करने का प्रस्ताव रखा और पार्टी की राय मांगी.

केसीआर ने वाम नेताओं से की मुलाकात

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) प्रतिनिधिमंडल में इसके महासचिव सीताराम येचुरी, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार और अन्य शामिल थे.

केसीआर ने वाम नेताओं से की मुलाकात

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) केंद्र सरकार के पीएसयू विनिवेश और अन्य नीतियों की आलोचना करती रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details