कोझिकोड: केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर निशाना साधा और कहा कि क्राइम ब्रांच पुलिस के बाद सीएम साबित कर रहे हैं कि वह 'धोती में मोदी' हैं. उन्होंने यह टिप्पणी एशियानेट न्यूज के कार्यालय पर पुलिस छापेमारी के बाद की. यह कार्रवाई विधायक पीवी अनवर की शिकायत पर की गई.
वीडी सतीसन ने कहा, 'केरल के मुख्यमंत्री साबित कर रहे हैं कि वह 'धोती पहने पीएम मोदी' हैं. पीएम मोदी ने बीबीसी कार्यालय में जो किया वह यहां एशियानेट न्यूज कार्यालय में सीएम द्वारा किया गया. यह असहिष्णुता का एक स्पष्ट संकेत है. इन दोनों नेताओं ने अपने आलोचकों को डराने के लिए ऐसा किया.'
बता दें कि एशियानेट ने 10 नवंबर को ड्रग्स को लेकर एक खबर प्रसारित की थी. इस खबर को विधायक ने मनगढ़ंत बताया और इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने एशियानेट से चार लोगों को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज किया. हाल में एसएफआई के कार्यकर्ता कोच्चि स्थित मीडिया हाउस में घुस गए थे. अपराध शाखा के सहायक आयुक्त वी. सुरेश और सात पुलिसकर्मियों की टीम ने इस सिलसिले में छापेमारी की. कानून के तहत ही मामला दर्ज किया गया.