तिरुवनंतपुरम :केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कोरोना वायरस के खात्मे के लिए सभी गैर-भाजपा सरकारों को एकजुट होकर केंद्र सरकार से वैक्सीन की मांग करने के लिए 'यूनाटेड एफर्ट' नामक पहल की शुरुआत की है. इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने देशभर में गैर-भाजपा सरकारों के मुख्यमंत्रियों को एक पत्र लिखकर सार्वभौमिक टीकाकरण के लिए सभी को एकजुट होने की मांग की है. मुख्यमंत्री की इस मुहीम का मकसद केंद्र सरकार से वैक्सीन जुटाना है.
पत्र में मुख्यमंत्री ने क्या कहा
गैर-भाजपा सरकारों के मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री विजयन ने कहा, टीकों को पूर्णरूप से केंद्र द्वारा खरीदकर और इन्हें राज्यों को मुफ्त में वितरित किया जाना चाहिए. उन्होंने आग्रह किया कि टीकों की मांग को केंद्र सरकार के सामने राज्यों द्वारा एकजुट होकर रखा जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और महाराष्ट्र के गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है.