दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : सोशल मीडिया पर मुल्लापेरियार बांध के बारे में अफवाह, सीएम विजयन ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी - CM issues warning Mullaiperiyar dam rumor

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को कहा कि मुल्लापेरियार बांध ‘खतरे’ में है, सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह उड़ाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने राज्य विधानसभा में कहा कि विपक्ष और केंद्र के विरोध के बावजूद मुल्लापेरियार में नए बांध की मांग पर राज्य सरकार कायम है.

सीएम विजयन
सीएम विजयन

By

Published : Oct 26, 2021, 6:07 AM IST

तिरुवनंतपुरम :केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को कहा कि मुल्लापेरियार बांध 'खतरे' में है, सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह उड़ाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने राज्य विधानसभा में कहा कि विपक्ष और केंद्र के विरोध के बावजूद मुल्लापेरियार में नए बांध की मांग पर राज्य सरकार कायम है.

सोशल मीडिया पर बांध के विषय में चल रहे दुष्प्रचार से लोगों को हो रही परेशानी पर विधायकों के सवाल के जवाब में विजयन ने कहा, कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिये अनावश्यक परेशानी पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, कुछ लोग (सोशल मीडिया पर) ऐसा बता रहे हैं कि बांध खतरे में है और लाखों लोग मरने वाले हैं. वास्तविकता यह है कि वर्तमान में ऐसा कोई खतरा नहीं है.

पढ़ें :नौसेना ने बांध के जलाशय से तीन शव निकाले, परिवारों को सौंपे

विजयन ने कहा कि तमिलनाडु सरकार केरल के साथ सभी मुद्दों पर सहयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि कुछ चीजों पर दोनों राज्यों के बीच मामूली मतभेद हैं और बातचीत के जरिये उन्हें सुलझा लिया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details