दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल के मुख्यमंत्री ने 35 दिनों तक चलने वाले 'नव केरल सदास' कार्यक्रम का किया उद्धघाटन - Chief Minister Pinarayi Vijayan

नव सदास कार्यक्रम की मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुरुआत की. इस दौरान सीएम और मंत्री एक विशेष बस से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे. इस अवसर पर विजयन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह वाम सरकार का गला घोंट रही है. Nava Kerala Sadas,Chief Minister Pinarayi Vijayan

Chief Minister Pinarayi Vijayan
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन

By PTI

Published : Nov 18, 2023, 9:56 PM IST

कासरगोड : केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों के नेतृत्व में शनिवार को नव केरल सदास कार्यक्रम की कासरगोड जिले से शुरुआत हुई. समारोह में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री और मंत्री एक विशेष बस में समारोह स्थल पर पहुंचे थे, जिसमें भारी भीड़ एकत्र हुई थी.

नव केरल सदास का उद्धघाटन करते हुए विजयन ने कहा कि राज्य की उपलब्धियों को दबाने के प्रयास किए गए. इस कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार का पूरा मंत्रिमंडल 140 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिलेगा. केंद्र की विभिन्न नीतियों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए विजयन ने कहा कि केंद्र सरकार वित्तीय रूप से वाम सरकार का गला घोट रही है. कार्यक्रम में लोगों की जबरदस्त भागीदारी के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नव केरल सदास की सफलता को दर्शाता है. विजयन ने कहा, '2016 से केंद्र सरकार की वित्तीय बाधाओं के बावजूद केरल में वाम मोर्चे की सरकार राज्य में विकास परियोजनाओं को लागू करने में सफल रही है.'

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस ने नव केरल सदास कार्यक्रम को लेकर माकपा और विजयन पर साधा निशाना था. पार्टी ने कहा था कि यह वाम मोर्चे की सरकार का एक राजनीतिक अभियान है. कांग्रेस ने इस पहल को विजयन की छवि को मजबूत करने के उद्देश्य से एक जनसंपर्क प्रयास भी करार दिया. विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कहा था कि 'नव केरल सदास' एक राजनीतिक अभियान है, जिसे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाम मोर्चा और माकपा की ओर से शुरू किया जा रहा है.

वहीं केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के सुधाकरन ने आरोप लगाया था कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री के लिए एक जनसंपर्क एवं प्रचार अभियान है. सुधाकरन ने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य के लोगों की तुलना में अपने परिवार के बारे में अधिक चिंतित हैं. सुधाकरन ने आरोप लगाया था कि करदाताओं के पैसे का उपयोग करके इस तरह का अभियान आयोजित करना जनता का मजाक उड़ाना और उनकी (सरकार) शक्ति के दुस्साहस का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें - आपदा राहत कोष मामले में केरल सीएम विजयन को लोकायुक्त की क्लीन चिट

ABOUT THE AUTHOR

...view details