तिरुवनंतपुरम (केरल): केरल के तिरुवनंतपुरम में रिजल्ट घोषित होने से पहले 10वीं के टॉपर की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. उसके माता-पिता ने बेटे के अंग दान कर छह मरीजों की जान बचाई है (Organ Donation).
बिनीश कुमार और रजनीश (Bineesh Kumar and Rajanish) अपने 16 वर्षीय बेटे बीआर सारंग (BR Sarang) के अंग दान करने के लिए तैयार हो गए. गवर्नमेंट बॉयज एचएसएस एटिंगल के छात्र सारंग 6 मई को सड़क हादसे में घायल हो गया था. गंभीर चोट के कारण उसका इलाज चल रहा था. एसएसएलसी परिणाम घोषित होने से पहले बुधवार की सुबह उसका निधन हो गया. परीक्षा परिणाम आया तो सारंग ने सभी विषयों में ए प्लस हासिल किया है.
इससे पहले शुक्रवार को, राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसएलसी परिणामों की घोषणा करते समय भावुक हो गए थे. प्रेस ब्रीफिंग के दौरान मंत्री की आंखों में आंसू आ गए जब उन्होंने बताया कि सारंग ने टॉप ग्रेड हासिल किया था, जिसकी हाल ही में एक दुर्घटना में मौत हो गई थी.