दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल के मुख्य सचिव ने सीमा शुल्क अधिकारियों के खिलाफ केंद्र को लिखा पत्र - Vishwas Mehta

केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ एक और शिकायत में केरल के मुख्य सचिव विश्वास मेहता ने सीमा शुल्क विभाग पर हाल में राज्य सरकार के अधिकारी का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

केरल के मुख्य सचिव
केरल के मुख्य सचिव

By

Published : Jan 20, 2021, 9:28 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ एक और शिकायत में केरल के मुख्य सचिव विश्वास मेहता ने सीमा शुल्क विभाग पर हाल में राज्य सरकार के अधिकारी का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है और निष्पक्ष एवं समयबद्ध तरीके से इसकी जांच कराये जाने की मांग की है.

मेहता ने इस संबंध में नौ जनवरी को पत्र भेजा था. राज्य के सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी एम एस हरिकृष्णन पांच जनवरी को कोच्चि में सीमा शुल्क विभाग के सामने पेश हुए थे.

केंद्रीय एजेंसी ने सोना तस्करी के एक मामले में हरिकृष्णन को समन जारी किया था. तिरुवनंतपुरम लौटने पर सात जनवरी को हरिकृष्णन ने सीमा शुल्क अधिकारियों के सामने पेशी के बारे में मुख्य सचिव को रिपोर्ट भेजी थी.

रिपोर्ट में उन्होंने सीमा शुल्क अधिकारियों पर उनसे अनुचित व्यवहार करने, गलत तरीके से पेश आने और धमकी देने' का आरोप लगाया था.

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को राज्य विधानसभा में माकपा के वी जॉय के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर मुख्य सचिव के लिखे पत्र के बारे में जानकारी दी.

पत्र में मुख्य सचिव ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ताकि इस तरह की घटना फिर से नहीं हो. उन्होंने घटना के संबंध में निष्पक्ष और समय पर जांच पूरी करने की भी मांग की.

यह भी पढ़ें-जानिए नंदीग्राम के बारे में जहां हिंदू-मुस्लिम में बंट रही सियासत

विजयन ने कहा, 'इस तरह के अविवेकपूर्ण, गैरकानूनी और अनुचित व्यवहार' से हमारे अधिकारियों का मनोबल गिरेगा.

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं हों, इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.

मुख्यमंत्री विजयन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य में मौजूद केंद्रीय एजेंसियों पर नियंत्रण लगाने का अनुरोध किया है.

केरल के सोना तस्करी के मामले में केंद्रीय एजेंसियां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) भी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details