मलप्पुरम :केरल के मलप्पुरम जिले के तानूर नौका हादसे में 22 लोगों की जान लेने वाले नाव के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नाव चालक दिनेशन को पुलिस ने तानूर से गिरफ्तार किया. हादसे के बाद से वह फरार था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए जिले के कई जगहों पर दबिश दी, जिसके बाद वह पकड़ा गया. जानकारी के मुताबिक, नौका दुर्घटना तानूर के मूल निवासी नासिर के स्वामित्व वाली अटलांटिक नामक नाव से हुई.
पुलिस को जांच से पता चला कि नाव मालिक और चालक दल की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ था. हादसे के बाद पुलिस ने नाव के मालिक नासिर को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने नासिर को छिपने में मदद करने वाले अन्य तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. राज्य सरकार ने हादसे की न्यायिक जांच की घोषणा की थी. पुलिस की एक विशेष टीम भी जांच कर रही है.
पढ़ें :Kerala Boat Tragedy: केरल नाव हादसे में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत