कोच्चि:केरल के एर्नाकुलम स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में पिछले दिनों कई धमाके हुए. कलामासेरी में हुए विस्फोटों में अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. कई अभी भी जख्मी है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार देर रात को इलाजरत एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. जिसके बाद इस धमाके में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है. वहीं, मृतका की पहचान सैली प्रदीप के रूप में हुई है.
अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले मृतका सैली प्रदीप की बेटी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. सैली के बेटे की भी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, 29 अक्टूबर को कालामासेरी इलाके में ईसाइयों की प्रार्थना सभा हो रही थी, तभी एक के बाद कई धमाके होने लगे. इस धमाके के समय मौके पर तकरीबन 2000 लोग मौजूद थे.
बता दें, इस मामले में आरोपी डोमिनिक मार्टिन को 15 नवंबर तक 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. केरल पुलिस के मुताबिक विस्फोट रिमोट-नियंत्रित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के कारण हुआ था. पुलिस ने कहा कि मार्टिन पर यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत आरोप लगाया गया है. आरोपी के पास IED ब्लास्ट के लिए खरीदे गए सामान का बिल भी हैं.
दरअसल, कोच्चि पुलिस ने धमाकों के बाद मार्टिन को फेसबुक पर पोस्ट किए गए स्व-निर्मित कबूलनामे के वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया था. मार्टिन ने खुद कलामासेरी में जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाकों की जिम्मेदारी ली थी. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मामले की जांच के लिए 20 सदस्यीय जांच दल की घोषणा की थी.
पढ़ें-