दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kerala Blasts : कांग्रेस ने सरकार से सघन जांच, दोषियों को इंसाफ के कठघरे में खड़ा करने की मांग की - K C Venugopal

केरल के एर्नाकुलम के कलामासेरी में हुए विस्फोट की कांग्रेस ने सघन जांच कराने की मांग की है. साथ ही पार्टी ने कहा है कि सरकार दोषियों से कड़ाई से निपटे जाने की मांग की है. Kerala Blasts,Explosion in Convention Centre in Kerala

Kerala Blasts
केरल विस्फोट

By PTI

Published : Oct 29, 2023, 9:48 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने केरल में ईसाइयों के एक धार्मिक कार्यक्रम में हुए विस्फोटों की रविवार को निंदा की. वरिष्ठ पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि सरकार को सघन जांच करानी चाहिए तथा दोषियों को इंसाफ के कठघरे में खड़ा करना चाहिए.

केरल के कलामासेरी में ईसाई समुदाय के एक सम्मेलन केंद्र में रविवार सुबह हुए धमाकों में दो लोगों की मौत हो गई और 52 लोग घायल हुए हैं. कुछ घायलों की हालत गंभीर है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress president Mallikarjun Kharge) ने कहा, 'हम केरल के एर्नाकुलम में कन्वेंशन सेंटर में हुए बम विस्फोट की कड़ी निंदा करते हैं. सभ्य समाज में नफरत, विभाजन और आतंक के लिए कोई जगह नहीं है.' उन्होंने कहा कि जो लोग हिंसा को बढ़ावा देते हैं, उनसे एकदम सख्ती से निपटा जाना चाहिए.

खड़गे ने कहा, 'हम इस हिंसा में हताहत हुए लोगों के साथ खड़े हैं. जो लोग घायल हुए हैं, उनके प्रति हमारी सहानुभूति है.' सोशल मीडिया एक्स पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रार्थना सभा के दौरान बम विस्फोट बहुत ही दुखद और निंदनीय है. उन्होंने कहा, 'शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं.'

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने कहा, 'सभ्य समाज में नफरत और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. सरकार को सघन जांच करानी चाहिए तथा दोषियों को इंसाफ के कठघरे में खड़ा करना चाहिए.' विस्फोटों की निंदा करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि पूरा देश ऐसी कायराना हरकतों के खिलाफ एकजुट है. उन्होंने सरकार से गुनाहगारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की अपील की.

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'केरल में एक प्रार्थना सभा के दौरान हुआ धमाका अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है. सभ्य समाज में हिंसा और खून-खराबे की कोई जगह नहीं हो सकती. ऐसी कायराना हरकतों के खिलाफ पूरा देश एकजुट है.'

कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल (K C Venugopal) ने कहा कि पार्टी सरकार से 'केरल और उसकी एकता एवं विविधता की परंपरा के खिलाफ रची जा रही साजिश को बेनकाब करने के लिए' निष्पक्ष एवं त्वरित जांच की मांग करती है. उन्होंने कहा कि ऐसी ताकतों को केरल के माहौल में जहर घोलने की अनुमति नहीं दी जा सकती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केरल के लोगों से एकजुट होने और ऐसे जहरीले तत्वों को पराजित करने की अपील करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details