नई दिल्ली : कांग्रेस ने केरल में ईसाइयों के एक धार्मिक कार्यक्रम में हुए विस्फोटों की रविवार को निंदा की. वरिष्ठ पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि सरकार को सघन जांच करानी चाहिए तथा दोषियों को इंसाफ के कठघरे में खड़ा करना चाहिए.
केरल के कलामासेरी में ईसाई समुदाय के एक सम्मेलन केंद्र में रविवार सुबह हुए धमाकों में दो लोगों की मौत हो गई और 52 लोग घायल हुए हैं. कुछ घायलों की हालत गंभीर है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress president Mallikarjun Kharge) ने कहा, 'हम केरल के एर्नाकुलम में कन्वेंशन सेंटर में हुए बम विस्फोट की कड़ी निंदा करते हैं. सभ्य समाज में नफरत, विभाजन और आतंक के लिए कोई जगह नहीं है.' उन्होंने कहा कि जो लोग हिंसा को बढ़ावा देते हैं, उनसे एकदम सख्ती से निपटा जाना चाहिए.
खड़गे ने कहा, 'हम इस हिंसा में हताहत हुए लोगों के साथ खड़े हैं. जो लोग घायल हुए हैं, उनके प्रति हमारी सहानुभूति है.' सोशल मीडिया एक्स पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रार्थना सभा के दौरान बम विस्फोट बहुत ही दुखद और निंदनीय है. उन्होंने कहा, 'शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं.'