त्रिवेंद्रम :साल 2018 में त्रिवेंद्रम में स्वामी संदीपानंद गिरि के आश्रम को जलाने के मामले में भाजपा का पार्षद गिरफ्तार किया गया है (kerala BJP Councillor Arrested). अपराध शाखा की विशेष जांच टीम ने त्रिवेंद्रम निगम पार्षद और भाजपा नेता वीजी गिरि कुमार को मंगलवार को गिरफ्तार किया. साढ़े चार साल बाद आरएसएस कार्यकर्ता सबरी को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया.
वीजी गिरिकुमार के खिलाफ साजिश का आरोप भी शामिल है. काराकुलम के मूल निवासी और आरएसएस कार्यकर्ता सबरी को हिरासत में लेने के बाद पेट्टा, तिरुवनंतपुरम में अपराध शाखा कार्यालय में तलब किए जाने के बाद गिरिकुमार की गिरफ्तारी दर्ज की गई. सूत्रों का कहना है कि आश्रम में आग लगाने की साजिश में वीजी गिरिकुमार की भूमिका के बारे में जानकारी जुटाने के बाद यह गिरफ्तारी हुई है. एसआईटी का कहना है कि वह उन दो लोगों के संपर्क में था जो आगजनी में सीधे तौर पर शामिल थे. अपराध शाखा ने यह भी पाया कि उसने टीम को सीधे सहायता की थी.