मलप्पुरम :केरल पुलिस की आतंक रोधी शाखा (एटीएस) ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के कार्यकर्ता सीपी उस्मान को गिरफ्तार किया है, जो राज्य में प्रतिबंधित संगठन की गतिविधियां चलाने के आरोप में 2019 में दर्ज एक मामले में वांछित था.
पुलिस के एक सूत्र ने मंगलवार को बताया कि सीपी उस्मान को मलप्पुरम जिले से एटीएस ने गिरफ्तार किया है. उस्मान पिछले कई वर्षों से फरार था.
केरल में सीपीआई (माओवादी) की गतिविधियां चलाने के आरोप में अल्लान शोएब, ताहा फजल और सीपी उस्मान के विरुद्ध कोझिकोड के पंथीरनकवु पुलिस थाने में नवंबर 2019 में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है.