दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल एटीएस ने एनआईए के मामले में वांछित माओवादी को किया गिरफ्तार - प्रतिबंधित संगठन की गतिविधियां चलाने का आरोप

केरल एटीएस ने एनआईए द्वारा 2019 में दर्ज मामले में वांछित प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के कार्यकर्ता सीपी उस्मान को गिरफ्तार कर लिया है. उस्मान पिछले कई वर्षों से फरार था.

केरल एटीएस
केरल एटीएस

By

Published : Sep 14, 2021, 4:58 PM IST

मलप्पुरम :केरल पुलिस की आतंक रोधी शाखा (एटीएस) ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के कार्यकर्ता सीपी उस्मान को गिरफ्तार किया है, जो राज्य में प्रतिबंधित संगठन की गतिविधियां चलाने के आरोप में 2019 में दर्ज एक मामले में वांछित था.

पुलिस के एक सूत्र ने मंगलवार को बताया कि सीपी उस्मान को मलप्पुरम जिले से एटीएस ने गिरफ्तार किया है. उस्मान पिछले कई वर्षों से फरार था.

केरल में सीपीआई (माओवादी) की गतिविधियां चलाने के आरोप में अल्लान शोएब, ताहा फजल और सीपी उस्मान के विरुद्ध कोझिकोड के पंथीरनकवु पुलिस थाने में नवंबर 2019 में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है.

यह भी पढ़ें- केरल हाई कोर्ट ने आरोपी ताहा फजल की जमानत की रद्द

अल्लान और ताहा के अलावा एनआईए ने विजित विजयन को भी गिरफ्तार किया था, जो माओवादी समूह के एक अन्य सदस्य था. उन पर भारतीय दंड संहिता और गैर कानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details