दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल विधानसभा अध्यक्ष ने ठीक से मास्क नहीं पहनने पर विधायकों की आलोचना की - COVID pandemic

केरल विधानसभा अध्यक्ष (Kerala Assembly speaker) एम बी राजेश (M B Rajesh) ने विधायकों से सदन के अंदर सही तरीके से फेस मास्क पहनने का आग्रह किया.

केरल विधानसभा
केरल विधानसभा

By

Published : Oct 7, 2021, 5:05 PM IST

तिरुवनंतपुरम :केरल विधानसभा अध्यक्ष (Kerala Assembly speaker) एम बी राजेश (M B Rajesh) ने गुरुवार को विधायकों से सदन के अंदर सही तरीके से फेस मास्क पहनने पर उनकी आलोचना की. उन्होंने सभी विधायकों से आग्रह करते हुए कहा कि यह व्यक्तिगत स्वतंत्रता (individual freedom ) का नहीं बल्कि कोविड महामारी (COVID pandemic) से सभी लोगों की सुरक्षा का मामला है.

इस दौरान उन्होंने बार-बार सदस्यों को ठीक से मास्क पहनने की आवश्यकता के बारे में याद दिलाया था. अध्यक्ष ने कहा कि आजकल कई प्रमुख सदस्यों के लिए इस संबंध में निर्देश का उल्लंघन करना एक प्रथा बन गई है.

कार्यवाही के बीच उन्होंने कहा, 'लोग ये सब देख रहे हैं...मास्क पहनना या न पहनना व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मुद्दा (issue of individual freedom ) नहीं है, बल्कि कुछ ऐसा है, जो सभी लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है. मीडिया भी इसे हर दिन आलोचनात्मक तरीके (critical manner) से इंगित कर रहा है.'

पढ़ें - मैसूरु में सादे तरीके से शुरू हुआ विश्व प्रसिद्ध दशहरा महोत्सव

अध्यक्ष ने यह भी याद दिलाया कि विधायकों के इस तरह के कार्यों को लोगों के प्रति गैर-जिम्मेदार व्यवहार के रूप में देखा जाएगा. पिछले सत्र के दौरान भी राजेश ने सदस्यों को कोरोनो वायरस संक्रमण (coronavirus infection) से खुद को बचाने के लिए मास्क पहनने की जरूरत पर जोर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details