केरल विस चुनाव : नामांकन पत्रों की जांच पूरी, 1061 उम्मीदवार - 22 मार्च के अंतिम तस्वीर स्पष्ट होगी
केरल विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच के बाद 140 निर्वाचन क्षेत्रों में 1061 उम्मीदवार मैदान में हैं.
![केरल विस चुनाव : नामांकन पत्रों की जांच पूरी, 1061 उम्मीदवार केरल विधानसभा चुनाव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11100310-thumbnail-3x2-election.jpg)
केरल विधानसभा चुनाव
तिरुवनंतपुरम : विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा हो गया है. इसके बाद, केरल में 140 निर्वाचन क्षेत्रों में 1061 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बारे में कागजात जमा करने के अंतिम दिन 19 मार्च तक प्राप्त 2,180 आवेदनों की जांच शनिवार को हुई. 22 मार्च तक उम्मीदवार नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं. इसके बाद ही चुनाव की अंतिम तस्वीर स्पष्ट होगी.