दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कारगिल विजय दिवस: आर्टिस्ट ने कैप्टन विक्रम बत्रा का 1,500 स्क्वायर फीट का 'अंडरवाटर पोर्टेट' बनाया - 1500 square feet underwater portrait Thiruvananthapuram

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर केरल में पांगोड़े मिलिट्री कैंप में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को श्रद्धांजली देने के लिए 1,500 स्क्वायर फीट का 'अंडरवाटर पोर्टेट' बनाया गया. इस अंडरवाटर पोट्रेट को यूनिवर्सल रिकॉर्ड्स फोरम ने यूआरएफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया.

1500 square feet underwater portrait Thiruvananthapuram
1500 स्क्वायर फीट अंडरवाटर पोर्टेट तिरुवनंतपुरम

By

Published : Jul 26, 2022, 9:59 PM IST

तिरुवनंतपुरम:कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देशभर में लोगों अपने तरीके से कारगिल युद्ध के वीरों को याद कर श्रद्धाजंली अर्पित की. इसी क्रम में केरल के तिरुवनंतपुरम में बेहद अनूठे ढंग से कारगिल विजय दिवस मनाया गया. यहां के पांगोड़े मिलिट्री कैंप में एक कलाकार डाविंची सुरेश ने शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को श्रद्धांजली देने के लिए स्वीमिंग पूल में टाइल्स की मदद से 1,500 स्क्वायर फीट का 'अंडरवाटर पोर्टेट' बनाया. इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सेना और बॉन्ड वाटर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की स्कूबा टीम द्वारा किया गया था.

केरल में बनाया गया 1,500 स्क्वायर फीट का अंडरवाटर पोर्टेट

इस अंडरवाटर पोट्रेट को यूनिवर्सल रिकॉर्ड्स फोरम ने यूआरएफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया. इस मौके पर यूआरएफ संस्था के अधिकारियों ने कलाकार और उनकी टीम को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया. इसके अलावा पांगोड़े मिलिट्री कैंप स्टेशन कमांडर ने भी कलाकार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस चित्र को बनाने में कलाकार डाविंची सुरेश को कुल आठ घंटे का समय लगा. वहीं स्टेशन कमांडर ने कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजली देने के लिए पांगोड़े वार मेमोरियल पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर मिलिट्री बैंड का भी आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें-जम्मू में टाइगर डिवीजन ने मनाया कारगिल विजय दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details