दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Train fire incident accused nabbed: केरल में ट्रेन आगजनी मामले का आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

केरल में ट्रेन आगजनी के मामले में जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को महाराष्ट्र के रत्नागिरी से गिरफ्तार किया है.

Train arson accused in Kerala arrested in Maharashtra's Ratnagiri
केरल में ट्रेन आगजनी मामले का आरोपी महाराष्ट्र के रत्नागिरी में गिरफ्तार

By

Published : Apr 5, 2023, 10:16 AM IST

Updated : Apr 5, 2023, 11:21 AM IST

कोझिकोड:केरल केएलत्तूरट्रेन आगजनी मामले के आरोपी शाहरुख सैफी को केंद्रीय और राज्य के एजेंसियों के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते और केंद्रीय खुफिया एजेंसी के संयुक्त अभियान में पकड़ा गया. आगजनी के बाद मिले बैग और केरल पुलिस द्वारा तैयार किए गए स्केच से एकत्रित जानकारी के आधार पर, केरल पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के आस पास छानबीन तेज कर दी थी.

केरल के कोझिकोड में एक चलती ट्रेन में आगजनी के मामले में एक संदिग्ध पकड़ा गया है. उसके मंसूबों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. इस घटना की जांच एनआईए भी कर रही है. इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आरोपी के पकड़े जाने पर जांच एजेंसियों और पुलिस को शाबासी दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है यह सराहनीय है.

जानकारी के अनुसार कोझीकोड के एलत्तूर में ट्रेन में आग लगाने के मामले में संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है. केरल पुलिस की विशेष जांच टीम ने शाहरुख सैफी को महाराष्ट्र के रत्नागिरी से गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी को जब अस्पताल से भागने की कोशिश करते पकड़ा गया तो उसके शरीर और चेहरे पर जलने के निशान थे. यह भी संकेत मिलता है कि वह ट्रेन से रत्नागिरी पहुंचा. दो अप्रैल की रात कोझिकोड में एलत्तूर के पास अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव ट्रेन के अंदर पेट्रोल में आग लगा दी गई थी.

ये भी पढ़ें- Train set on fire: ट्रेन में आगजनी की घटना की जांच के लिए केरल सीएम ने एसआईटी गठित की

इस घटना में ट्रेन से कूदकर भागने की कोशिश कर रहे तीन लोगों की मौत हो गयी और आग लगने से नौ लोग घायल हो गये. मृतकों की पहचान मत्तन्नूर निवासी रहमत (43), उसकी छोटी बहन की बेटी सहारा (2) और मत्तन्नूर निवासी नौफिक (41) के रूप में की गई है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस घटना की जांच के दौरान गत दिवस एक संदिग्ध को उत्तर प्रदेश में पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. इस मामले केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के लिए एसआईटी गठित करने का आदेश दिया था. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना का तार कहीं आतंकवाद से तो नहीं है.

Last Updated : Apr 5, 2023, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details