दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोच्चि एयरपोर्ट पर तस्करों की बॉडी से सोने के कैप्सूल बरामद, दो गिरफ्तार

कोच्चि हवाईअड्डे पर कस्टम विभाग ने दो यात्रियों से 94 लाख रुपये का सोना जब्त किया. तस्करों ने सोना को कैप्सूल में भरकर अपने शरीर के अंदर छुपाया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 26, 2022, 4:51 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 5:08 PM IST

कोच्चि : केरल के कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने कोच्चि हवाईअड्डे पर दो यात्रियों से 94 लाख रुपये का सोना जब्त किया है. ये दोनों यात्री दुबई और कुवैत से यहां आए थे. यात्रियों ने सोना अपने शरीर के अंदर कैप्सूल में भरकर छुपाया था. कस्टम विभाग ने इसकी जानकारी दी. विभागीय अधिकारी आगे की जांच कर रहे हैं. इससे पहले गुरुवार को भी कोच्चि हवाईअड्डे पर कस्टम विभाग ने दो यात्रियों से 2.6 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया था, जो मुंबई से घरेलू उड़ान के जरिए तस्करी कर ला रहे थे.

तमिलनाडु के रामनाथपुरम के रहने वाले सैयद अबुथहिर और बरकथुल्लाह ए के रूप में पहचाने गए दो लोग क्रमश: वासुदेवन और अरुल सेल्वम के फर्जी नामों से यात्रा कर रहे थे. दोनों को सटीक खुफिया सूचनाओं के आधार पर पकड़ा गया. सोना उनके हैंडबैग में कैप्सूल के रूप में छुपाया गया था और इसका वजन 6.45 किलोग्राम था. अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, उन्होंने कहा कि मुंबई हवाईअड्डे के सुरक्षा हॉल में एक श्रीलंकाई नागरिक द्वारा उन्हें यह सौंपा गया था.

आधिकारिक बयान के अनुसार, मुंबई हवाईअड्डे पर कुछ लोगों की मदद से उन्होंने बिना सीमा शुल्क जांच के खाड़ी से लाए गए सोने की तस्करी की. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों के खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. व्यापक तस्करी नेटवर्क का खुलासा करने के लिए मामले में आगे की जांच चल रही है.

(इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Nov 26, 2022, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details