कोझीकोड : हाल ही में हमने आपको केरल के एक ऐसे स्कूल के बारे में बताया था, जहां लैंगिक समानता को लेकर क्रांति लाई गई थी. उस स्कूल के प्रबंधन छात्र-छात्राओं के जेंडर न्यूट्र्ल यूनिफॉर्म (gender-neutral uniform) की पेशकश की थी, जो सुर्खियों में रही. अब एक और स्कूल ने इस पहल को अपनाया है.
जानकारी के मुताबिक, केरल के कोझीकोड स्थित बालुस्सेरी के एक सरकारी उच्च माध्यमिक स्कूल ने छात्र-छात्राओं के बीच फर्क खत्म करने के लिए जेंडर न्यूट्र्ल यूनिफॉर्म की पहल को अपनाया है. स्कूल द्वारा अपनाए गए इस कदम का समाज के बड़े वर्ग ने स्वागत किया है. वहीं, अन्य स्कूलों में भी जेंडर न्यूट्रल यूनिफॉर्म को अनिवार्य कराने को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा होने लगी है.
पढ़ें :केरल: स्कूल में लैंगिक समानता के लिए शुरू की यह अनोखी पहल