दिल्ली

delhi

केरल : केरल में निपाह वायरस के चलते 12 वर्षीय बच्चे की मौत

By

Published : Sep 5, 2021, 6:15 AM IST

Updated : Sep 5, 2021, 8:17 AM IST

केरल के कोझिकोड में 12 वर्षीय एक लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसमें निपाह वायरस संक्रमण जैसे लक्षण पाए गए थे.

कोझिकोड अस्पताल
कोझिकोड अस्पताल

तिरुवनंतपुरम : केरल में निपाह वायरस के चलते एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक कोझिकोड में 12 वर्षीय एक लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसमें निपाह वायरस संक्रमण जैसे लक्षण पाए गए थे.

इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग के एक सूत्र ने शनिवार को बताया था कि राज्य सरकार ने निपाह के संदिग्ध संक्रमण की सूचना मिलने के बाद शनिवार देर रात स्वास्थ्य अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक की. हालांकि, राज्य सरकार ने अब तक आधिकारिक तौर पर निपाह वायरस की मौजूदगी की घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार सुबह कोझिकोड पहुंच सकती हैं.

दक्षिण भारत में निपाह वायरस बीमारी (NIV) का पहला मामला केरल के कोझिकोड जिले में 19 मई 2018 को आया था. राज्य में एक जून 2018 तक इस संक्रमण से 17 मौतें हुई थीं और 18 मामलों की पुष्टि हुई थी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 5, 2021, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details