दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में मुस्लिम महिला से 1.70 लाख की ठगी, गुस्साए पति ने फोन पर दिया तीन तलाक

ओडिशा में एक मुस्लिम महिला ने उसके पति द्वारा कथित तौर पर तीन तलाक दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसके साथ 1.70 लाख की साइबर ठगी के बाद उसके पति ने तीन तलाक दिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Odisha Triple Talaq
केंद्रपाड़ा तीन तलाक केस

By

Published : Apr 9, 2023, 7:05 AM IST

मुस्लिम महिला से 1.70 लाख की ठगी.

केंद्रपाड़ा (ओडिशा):साइबर जालसाज के हाथों 1.70 लाख रुपये गंवाने के बाद मुस्लिम महिला को उसके पति ने फोन पर कथित तौर पर तीन तलाक दे दिया. यह घटना ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले की बताई जा रही है. इस संबंध में डेराबिश प्रखंड के बाबूराम पटना गांव निवासी पीड़िता जमरून बीवी ने शुक्रवार को केंद्रपाड़ा सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई.

जमरून बीवी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि पिछले महीने उनकी फेसबुक पर रवि शर्मा नाम के एक अनजान व्यक्ति से दोस्ती हुई थी. फेसबुक फ्रेंड रवि शर्मा ने जमरून बीवी को बहन कहकर संबोधित किया और कहा कि वह उसे 25 लाख रुपये का गिफ्ट देगा और कूरियर से नेकलेस, फ्रिज, आईफोन, एसी जैसे महंगे सामान भेजेगा.

इसके बदले उसने जमरून से 1.70 लाख रुपये का कूरियर चार्ज मांगा. जमरून ने लालच में आकर रवि शर्मा को फोन और अकाउंट के जरिए 60 हजार रुपये का टारगेट भेज दिया. 60 हजार रुपए खोने के बाद वह जाल में फंस गई और यूपीआई सेवा के माध्यम से अपने बैंक खाते से 1.70 लाख का भुगतान कर दिया.

ये भी पढ़ें-Cyber Fraud in Ghaziabad: पुलिस के हत्थे चढ़े 2 साइबर ठग, फर्जी सिम कार्ड का बंगाल कनेक्शन ?

पीड़िता ने बताया कि उससे पति ने पिछले 4 महीने से उसको कोई भी खर्चा नहीं दिया है. उसका पति बार-बार उसे तंग कर रहा है. जमरून बीवी ने बताया कि उसका पति उससे बार-बार 1.70 लाख रुपयों की डिमांड कर रहा है और उसको सुसाइड करने के लिए उकसा रहा है. जमरून बीवी ने बताया कि उसकी शादी को 18 साल पहले हुई थी. पीड़िता ने सदर थाने में जालसाज रवि शर्मा के नाम से शिकायत दर्ज कराई है. सदर पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details