दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केजरीवाल का पंजाब दौरा : लगाई वादों की झड़ी, गुंडा टैक्स खत्म करने का किया दावा - आम आदमी पार्टी

पंजाब में व्यापार (Trade in Punjab) को एक बड़े पैमाने पर लेजाने के लिए अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कई बड़े वायदे किए. पंजाब में बेरोजगारी (Unemployment in Punjab) की समस्या को लेकर भी उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर भरोसा करना चाहिए. हम पंजाब के हर बेरोजगार नौजवान को नौकरी देंगे.

अरविन्द केजरीवाल
अरविन्द केजरीवाल

By

Published : Oct 13, 2021, 9:05 PM IST

लुधियाना :विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पंजाब के राजनैतिक अखाड़े (Political arena in Punjab) में गरमाहट देखने को मिल रही है. हर एक राजनैतिक पार्टी (Political party) अपना चुनावी प्रचार (Election campaign) अपने ढंग तरीकों के साथ कर रही है.

इस कड़ी के अंतर्गत दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब का दो दिनों का दौरा किया. इस दौरे दौरान वे बुधवार को लुधियाना पहुंचे और वहां उद्योगपतियों (Entrepreneurs) के साथ मुलाकात की.

पंजाब में व्यापार को एक बड़े पैमाने पर लाने के लिए उन्होंने कई बड़े वायदे किए. पंजाब में बेरोजगारी की समस्या को लेकर भी उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को आम आदमी पार्टी पर भरोसा करना चाहिए. हम पंजाब के हर बेरोजगार नौजवान को नौकरी देंगे.

दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि हम दिल्ली में उद्योग के सम्बन्ध में एक संकल्प के पास किये हैं जिसमें हमें एक गलती मिली और हम 24 घंटों के अंदर अपना प्रस्ताव वापस ले लिया. आज तक कोई भी सरकार नहीं आई जिसने 24 घंटों में अपना प्रस्ताव वापस ले लिया हो.

केजरीवाल की तरफ हुए वायदे

रोजगार का वायदा करते उन्होंने कहा कि पंजाब के हर बच्चे को नौकरी दी जानी है. कहा कि पंजाबियों ने पूरी दुनिया में अपना सिक्का जमाया है लेकिन अब पंजाब की व्यवस्था इतनी बुरी हो गई है कि सभी औद्योगिक व्यापारी यहां से भाग रहे हैं. हमें उनको वापस लाना पड़ेगा. हम पंजाब के अंदर इतने उद्योग खोलेंगे कि पंजाबियों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है.

हफ्ता और गुंडा टैक्स बंद होगा

उन्होंने कहा कि जो पंजाब में महीने और हफ्ता देने की व्यवस्था चल रही है वह आपको किसी को भी नहीं देनी पड़ेगी. यह मेरी गारंटी है. कई लोग सोचते होंगे कि इस के बिना तो काम नहीं होगा लेकिन आपका काम करवाने की जिम्मेदारी हमारी (आम आदमी पार्टी) है.

यह भी पढ़ें-बिजली की कमी दूर करने के लिए 'संकट मोचक' साबित हो सकता है हिमाचल

गुंडा टैक्स की बात करते हुए कहा कि मंत्रियों और विधायकों की तरफ से गुंडा टैक्स लिया जाता है, वह बंद करेंगे. यह अकालियों के समय चलता आ रहा है. कैप्टन आए तो कहा हम खत्म करेंगे लेकिन नहीं कर पाए. किसी का भी गुंडा राज नहीं चलेगा. यह आप पार्टी बंद करेगी. किसी भी व्यापारी को किसी भी मंत्री को गुंडा टैक्स नहीं देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मैं पंजाब की तरक्की में आपको सबको अपना पार्टनर बनाने आया हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details