नई दिल्ली :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र (Letter to Prime Minister Narendra Modi) लिखकर प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा (Sunderlal Bahuguna) को भारत रत्न देने का अनुरोध (Request to give Bharat Ratna to Sundarlal Bahuguna) किया है. उन्होंने कहा कि देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, ऐसे में बहुगुणा को भारत रत्न सम्मान (Bharat Ratna Award to Bahuguna) की बात होगी.
केजरीवाल ने आज (शनिवार) पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा, हमारा मानना है कि सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने से खुद पुरस्कार का ही सम्मान होगा.
जाने माने पर्यावरणविद एवं उत्तराखंड में (तब उत्तर प्रदेश का हिस्सा था) 'चिपको आंदोलन' के प्रणेता बहुगुणा का इस साल 21 मई को निधन हो गया था. 'चिपको आंदोलन' वन संरक्षण अभियान था, जो 1973 में शुरू किया गया था.