नई दिल्ली :डॉकुमार विश्वास द्वारा वीडियो बाइट में कथित तौर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बारे में किए गए खुलासे के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस बीच पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा के द्वारा अरविंद केजरीवाल के ना सिर्फ नार्को टेस्ट (parvesh verma demand narco test of delhi cm) करवाने की बात की गई है बल्कि उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अलगाववादी संगठनों से अरविंद केजरीवाल के संबंधों को लेकर केंद्र सरकार की सभी संबंधित एजेंसियां जांच करें.
साथ ही इस बात की भी जांच हो कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी को कहां से फंडिंग हो रही है. वहीं सांसद रमेश बिधूड़ी ने यहां तक कहा कि पंजाब में अगर अरविंद केजरीवाल की सरकार बनती है तो है आतंकवादियों को शह देने का काम करेंगे.
20 फरवरी को पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से महज चंद दिन पहले कुमार विश्वास द्वारा वीडियो में कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल को लेकर किए गए खुलासे के बाद इस पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस बीच दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पश्चिमी दिल्ली पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने पूरे मामले पर अरविंद केजरीवाल का नार्को टेस्ट करवाने की बात कही है ताकि सच सामने आए.
सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, केजरीवाल का नार्को टेस्ट कराया जाए साथ ही प्रवेश वर्मा ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी को कहां से फंडिंग हो रही है. इसकी जांच भी केंद्र सरकार की सभी संबंधित एजेंसियों के द्वारा करवाई जाए ताकि सच सबके सामने आए. जिस तरह से अरविंद केजरीवाल अलगाववादी को समर्थन देने की बात करते हैं कैमरे के पीछे वह बेहद हैरान कर देने वाला है और इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. शाहीन बाग और जेएनयू में अशांति फैलाने लोगों के साथ भी केजरीवाल खड़े होते हैं.
दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने पूरे मामले पर अपनी बात रखते हुए कहा कि जिस तरह से कुमार विश्वास के द्वारा अरविंद केजरीवाल के बारे जो कहा गया है वह बेहद गंभीर है. पूरे मामले को निश्चित तौर पर संसद में भी लेकर जाया जाएगा. यदि पंजाब में अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनते हैं तो पंजाब की पुलिस अरविंद केजरीवाल के अंतर्गत आएगी जिसके बाद वे जम्मू-कश्मीर की तरह ही सुरक्षाबलों को समर्थन ना देकर आतंकवादियों को घुसपैठ देने को लेकर शह देने की काम करेंगे.
ये भी पढ़ें-delhi cm vs vishwas : केजरीवाल पर आरोप लगाने के बाद केंद्र सरकार करेगी विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा
इससे पंजाब दोबारा 1980 के दशक में पहुंच जाएगा. अरविंद केजरीवाल पूरे मामले पर कुमार विश्वास के आमने-सामने बैठकर आंखों में आंख डालकर बोलें कि कुमार विश्वास झूठ बोल रहे हैं. रमेश बिधूड़ी ने आगे बातचीत के दौरान कहा कि शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ हो रहे धरना प्रदर्शन में बैठे लोगों के समर्थन में किसका डिप्टी सीएम था. जेएनयू में किसने देश विरोधी तत्वों को समर्थन दिया. दिल्ली में दंगा करने वाले लोगों का समर्थन किसने किया. लाल किले पर झंडा फहराने वाले लोगों का समर्थन किसने किया. यह सबको पता है. पंजाब के शांतिपूर्ण भविष्य के लिए पंजाब के लोगों को अरविंद केजरीवाल जिस व्यक्ति को नकारना चाहिए.
ये भी पढ़ें-...जब राज्यसभा की कुर्सी नहीं मिली तो आपने ये Propaganda शुरू किया
अरविंद केजरीवाल द्वारा भगतसिंह से अपनी तुलना किए जाने पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने वाले बहुत लोग हैं. अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाने वाले कुमार विश्वास देशभक्त व्यक्ति हैं. भगत सिंह पर जिन लोगों ने आरोप लगाया था वह अंग्रेज थे. भगत सिंह ने कभी भी अपने जीवन में टुकड़े टुकड़े गैंग और अंग्रेजों के साथ बैठकर बैठक नहीं की. भगत सिंह ने कभी भी अपना स्टैंड नहीं बदला लेकिन अरविंद केजरीवाल हर दो महीने में अपनी बात से मुकर जाते हैं जबकि अरविंद केजरीवाल कुछ भी करके सत्ता में शासित होकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. चाहे इसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े.