नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने तिमारपुर निर्वाचन क्षेत्र में 115 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया और कहा कि भारत की आजादी के 75वें वर्ष के मौके पर शहरभर के 75 स्थानों पर इस तरह के हाई-मास्ट राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए थे.
केजरीवाल ने दिया बयान
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होता है तो यह देश के लिए गर्व की बात होगी. उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज दिल्ली में 115 फीट ऊंचे झंडे लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि किसी भी शहर में इस ऊंचाई के झंडे पर इतने बड़े पैमाने पर तिरंगा (राष्ट्रीय ध्वज) नहीं लगाया गया है. केजरीवाल ने कहा कि 15 अगस्त, 2021 तक पीडब्ल्यूडी ने शहर के पांच स्थानों, पूर्वी किदवई नगर, रानी बाग, पूर्वी विनोद नगर, कालकाजी और द्वारका में हाई-मास्ट राष्ट्रीय ध्वज लगाए थे. शहर में अब हाई-मास्ट वाले तिरंगे की कुल संख्या 80 हो गई है.