नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ बुधवार को वर्चुअल बैठक की. पीएम के साथ बैठक में शामिल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सुर्खियों में हैं. बैठक के दौरान उनकी आराम की मुद्रा चर्चा में है, जिसे भाजपा ने केजरीवाल की अशिष्टता (मैनरलेस) करार दिया है. साथ ही सवाल किया है कि इतनी महत्वपूर्ण बैठक में कोई मुख्यमंत्री ऐसा आचरण कैसे कर सकता है.
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने बैठक का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल अभद्र व्यवहार से अपनी फजीहत कराते हैं. वीडियो में अरविंद केजरीवाल सिर के पीछे हाथ रखकर आराम से बैठे नजर आ रहे हैं. केजरीवाल की इस आराम की मुद्रा को भाजपा ने मुद्दा बना दिया है. भाजपा ने मैनरलेस सीएम ऑफ दिल्ली बताकर इस वीडियो को ट्वीट किया है.
बुधवार को बैठक में आर्थिक हालात समेत कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा के लिए आयोजित हुई. यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,927 नए मामले आए. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,65,496 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 32 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,654 हो गई है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,279 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण की दैनिक दर 0.58 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.59 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 188.19 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.
इससे पहले 9 अप्रैल 2021 को भी पीएम की बैठक के दौरान अरविंद केजरीवाल की भाव-भंगिमा सुर्खियां बनी थीं. तब भी केजरीवाल वर्चुअल मीटिंग के दौरान रिलैक्स मूड में नजर आए थे.
यह भी पढ़ें-कोविड-19 : देश में एक दिन में 2,927 नए मामले सामने आए, 32 की मौत