गुवाहाटी:पीपीई किट की खरीद में भ्रष्टाचार के आरोपों पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री के विरुद्ध आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराने की धमकी देने के एक दिन बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में उनके समकक्ष ने वर्ष 2020 में निविदा आमंत्रित किए बिना चिकित्सकीय उपकरण खरीदने का प्रस्ताव दिया था. सरमा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक पुराना ट्वीट टैग किया जिसमें केजरीवाल ने भाजपा सांसद गौतम गंभीर से 'तत्काल' कहीं से भी पीपीई किट की व्यवस्था करने का आग्रह किया था. इसके बाद गंभीर ने चिकित्सकीय उपकरण खरीदने के लिए अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये देने का वादा किया था.
सरमा ने ट्वीट किया, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री ने निविदा आमंत्रित किए बिना खुद ही कहीं से भी पीपीई किट खरीदने का आग्रह किया. क्यों?' उन्होंने कहा, 'क्या उनके उप मुख्यमंत्री को लगता है कि मुख्यमंत्री भ्रष्ट हैं क्योंकि उन्होंने कहीं से भी तत्काल पीपीई किट की व्यवस्था करने को कहा और कहा कि दिल्ली सरकार उन्हें खरीदेगी? किसी निविदा का कोई उल्लेख नहीं. आप नेता संकट से निपटने की बजाय एक दूसरे का विरोध कर रहे थे. दिल्ली के लोग इसकी कीमत चुका रहे हैं.'
सरमा ने अपनी पत्नी रिनिकी भुइयां सरमा का भी बचाव किया जो कथित पीपीई किट घोटाले के बीच आरोप झेल रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिनिकी ने जो किया उसे मानवीयता कहा जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने 2020 में कोविड-19 से मुकाबले के दौरान योगदान देकर राज्य की मदद की थी. अपनी पत्नी की कंपनी के बारे में सरमा ने कहा, 'जिस कंपनी की बात की जा रही है उसने असम के एनएचएम को पत्र लिखकर कहा था कि कोविड योद्धाओं के लिए लगभग 1,500 पीपीई किट की आपूर्ति को सीएसआर योगदान के तौर पर लिया जाना चाहिए और इसलिए सरकार की ओर से एक भी रुपया नहीं दिया जाना चाहिए.'