नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया है. अब दिल्ली के डिप्टी सीएम कह रहे हैं की दिल्ली सरकार के पास वैक्सीन नहीं है और हमने 1.34 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर नहीं दिया है.
जमीनी हकीकत यह है कि दिल्ली सरकार ने 4 लाख कोविशिल्ड, 1.50 लाख कोवैक्सीन का ऑर्डर दिया. कुल 5.50 लाख वैक्सीन के ऑर्डर दिए गए. अब देखिए आंकड़ों में केजरीवाल किस तरह हेराफेरी कर रहे हैं. दिल्ली में 45 साल से ज्यादा उम्र वाले 8.93% फीसदी लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगा है.
60 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों की बात करें तो 48.03 % लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया है जबकि 17 % लोगों ने दूसरा डोज लिया है. जो वैक्सीन इन लोगों को लग रही है वह केंद्र सरकार मुफ्त में दिल्ली राज्य को दे रही है.
दिल्ली में कई लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है क्योंकि वैक्सीन अभियान को तेजी से नहीं चलाया गया. इस मुद्दे पर केजरीवाल कछुआ चाल अपनाए हुए हैं. दिल्ली सरकार ने उचित वक्त पर वेंटिलेटर्स का ऑर्डर नहीं दिया इसलिए इसकी कमी हो रही है.