नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण (Pollution in Delhi) के चलते कंस्ट्रक्शन और इंडस्ट्रियल गतिविधियों (construction activities) पर लगाई गई रोक को हटा लिया गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सरकार की अलग-अलग टीमें अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण संबंधी नियमों का पालन नहीं करने वालों पर नजर रख रही हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रदूषण को लेकर अगली बैठक अब 24 नवंबर को होगी.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने कहा कि दिल्ली के अंदर जो कदम उठाए गए हैं और हवा में जो बदलाव हुआ है, उससे प्रदूषण के स्तर (Pollution Level In Delhi) में लगातार गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रविवार के मुकाबले आज अच्छी खासी गिरावट प्रदूषण के स्तर में देखी जा सकती है. दिल्ली के अंदर कई इलाकों में सुबह 10:00 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 300 से नीचे बना हुआ था. लिहाजा, दिल्ली में कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन (construction and demolition) बैन को हटाया जाता है. हालांकि, दिल्ली सरकार की तरफ से मॉनिटरिंग लगातार जारी रहेगी. लोग 14 सूत्री गाइडलाइन का पालन ध्यान पूर्वक करें.