नई दिल्लीःमोदी सरनेम केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्षी दलों का समर्थन गांधी को मिल रहा है. इस मसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की है. शुक्रवार को उन्होंने दिल्ली विधानसभा और उसके बाहर PM नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. यहां तक की सबसे कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री तक बोल दिया.
केजरीवाल ने कहा कि राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द कर दी गई है. यह देश के लिए चिंता का विषय है. हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं. जिस तरह से उनकी सदस्यता रद्द की गई है यह दिखाता है कि यह डर है. यह देश के लिए खतरनाक है. यह देश में ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं कि एक देश में एक ही नेता रहे. इसे ही तानाशाही कहते हैं.
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी को दोषी ठहराने के खिलाफ 27 से देशव्यापी प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
अंग्रेजों की सरकार से भी खतरनाक है मोदी सरकारःउन्होंने कहा किदेशवासियों से अपील करता हूं यह भारत सबका है. हमारे पूर्वज ने आजादी की लड़ाई लड़ी. PM मोदी की अगुवाई वाली आज की यह सरकार अंग्रेजों की सरकार से भी खतरनाक है. सभी को एक साथ होना होगा, नहीं तो बहुत देर हो जाएगी. पार्टियां महत्वपूर्ण नहीं है. एक ऑटो रिक्शा वाला मिला. बोला व्हाट्सएप मैसेज भेजने में डर लगता है. शायद गिरफ्तार न हो जाए. 130 करोड़ लोगों को मोदी ने डरा कर रखा है. हम डर डर के क्यों जिए. कोर्ट, जज, मीडिया वाले डरे हुए हैं. हमारे आपस के रिश्ते महत्वपूर्ण नहीं है. देश और 130 करोड़ को एक साथ होना होगा. सारे लोगों को साथ आना होगा. एक तानाशाह, एक अहंकारी और एक कम पढ़े लिखे पीएम से देश को बचाना होगा.
बहुत डरपोक निकलेः वहीं, दिल्ली विधानसभा में CM केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने क्या हाल बना दिया है देश का. अभी राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी. डरते हो. तुम लोग तो बहुत डरपोक निकले. भारत के इतिहास में सबसे भ्रष्ट, सबसे कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री अगर कोई हुआ है तो ये हैं. इनसे सरकार चलती नहीं है. अहंकार उनका सातवें आसमान पर है. सुबह से शाम तक किसको जेल भेजें, किसकी सदस्यता रद्द करें, बस यही चलता रहता है. मैं बीजेपी के सारे लोगों से अपील करना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश को तबाह करने की कोशिश हो रही है, जो देश को बचाना चाहते हैं, वो बीजेपी छोड़ दें.
यह भी पढ़ेंः भाजपा बोली-राहुल गांधी सोचते थे संविधान से ऊपर हैं, कांग्रेस का पलटवार-हम भयभीत या चुप नहीं रहेंगे