नई दिल्लीःदिल्ली सर्विस बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी सोमवार को पारित हो गया. इसके साथ ही अब दिल्ली के मंत्रियों के हाथ से अधिकारियों का नियंत्रण खत्म हो गया और सभी शक्तियां उपराज्यपाल के जरिए केंद्र सरकार के अधीन हो गई. दोनों सदनों से बिल के पारित होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर हमला बोला है.
सोमवार रात 10.15 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर CM केजरीवाल ने कहा कि केंद्र की BJP सरकार ने आज संसद में दिल्ली के लोगों को गुलाम बनाने वाला गैर-संवैधानिक कानून पास कराकर दिल्ली के लोगों के वोट और अधिकारों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि जिस देश के प्रधानमंत्री सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नहीं मानते उसका क्या हो सकता. उन्होंने देखा कि आम आदमी पार्टी को रोकना बहुत मुश्किल है.
2013, 2015, 2020 और उसके बाद एमसीडी में बीजेपी आम आदमी पार्टी से चुनाव हार चुकी है. 25 साल से दिल्ली में बीजेपी की सरकार नहीं बनी है. इनको लगा आम आदमी पार्टी को हराना मुश्किल है, इसलिए चोर दरवाजे से पीछे से इन्होंने दिल्ली की सत्ता को हथियाने की कोशिश की.
समर्थन देने वाली पार्टियों को धन्यवादः CM ने आगे कहा कि दिल्ली के लोगों का अपना बेटा पसंद है. हम दिल्ली वाले दिल्ली से बहुत प्यार करते हैं. हम जानते हैं कि बीजेपी दिल्ली की जनता से नफरत करती है. इस बार दिल्ली के लोग बीजेपी को एक भी सीट नहीं देंगे. इस पूरे संघर्ष के अंदर बहुत सारी पार्टियों ने दिल्ली के लोगों का साथ दिया. उन सब नेताओं, उन सब पार्टियों को मैं तहे दिल से दिल्ली के दो करोड़ लोगों से शुक्रिया अदा करता हूं. धन्यवाद बोलता हूं.