दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'आप' सरकार गुजरात में दिल्ली की तरह देगी अच्छी शिक्षा : केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है. इस बार उन्होंने गुजरात में भाजपा सरकार में दी जा रही शिक्षा पर ही सवाल उठा दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि आप सरकार गुजरात में अच्छी शिक्षा लाएगी.

Arvind Kejriwal and PM Modi
अरविंद केजरीवाल व पीएम मोदी

By

Published : Apr 10, 2022, 5:34 PM IST

नई दिल्ली :पंजाब विधानसभा चुनावों में जीतने के बाद आम आदमी पार्टी सारे देश में आने वाले चुनावों में उतरने की तैयारी कर रही है. इसमें गुजरात को साधने की सबसे ज्यादा कोशिश की जा रही है. गुजरात के निकाय चुनावों में पार्टी ने पिछली बार बेहतर प्रदर्शन किया था और कई सीटों पर जीत दर्ज की थी.

इस बार रामनवमी की बधाई के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर कहा, भाजपा के लोग भी गुजरात की चरमराती शिक्षा पर प्रश्न उठा रहे. पार्टी लाइन से ऊपर उठकर गुजरात में अच्छी शिक्षा के लिए आवाज़ उठने लगी है. 27 साल में भाजपा अच्छी शिक्षा नहीं दे पायी. गुजरात के लोगों और सभी पार्टियों को साथ लेकर 'आप' सरकार गुजरात में भी दिल्ली की तरह अच्छी शिक्षा देगी.

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट.

केजरीवाल ने सीधे तौर पर भाजपा पर प्रहार किया और उनकी शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने न केवल भाजपा को कठघरे में खड़ा किया, बल्कि गुजरात के लोगों को अच्छी शिक्षा देने का वादा करने के साथ-साथ दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था की भी तारीफ की. दरअसल केजरीवाल सरकार शिक्षा और मूलभूत जरूरतों जैसी बिजली-सड़क-पानी पर फोकस कर अपने काम की तारीफ करती रही है. दिल्ली के इस विकास को आम आदमी पार्टी देश के लिए रोल मॉडल बता रही है. साथ ही दिल्ली की तरह की शिक्षा व्यवस्था देश भर में लाने की बात भी कर रही है.

ये भी पढ़ें - HP Assembly Election: हिमाचल प्रदेश में 'आप' की जोरदार एंट्री, मेगा रोड शो करके दिखाई ताकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details