नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का महिमामंडन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) वही 'पुराना नाटक' कर रही है जो वह प्रत्येक चुनाव से पहले करती है. भाजपा की यह टिप्पणी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा यह कहे जाने के कुछ घंटे बाद आई कि गुजरात में सत्ताधारी पार्टी बौखला गई है. पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि केजरीवाल 'आत्ममुग्ध' हैं जो दो राज्यों में सत्ता हासिल करने के बाद खुद को भगवान समझ रहे हैं.
पात्रा ने कहा कि केजरीवाल हमेशा किसी भी राज्य चुनाव से पहले दावा करते हैं कि उनकी पार्टी जीत रही है और अन्य परेशान हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि ईमानदारी और बेईमानी को लेकर केजरीवाल का प्रमाणपत्र न्यायपालिका से अधिक महत्वपूर्ण है.
अन्ना के बयान का किया जिक्र :भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने केजरीवाल के व्यक्तव्य पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अन्ना हजारे ने सही कहा था, अरविंद केजरीवाल के दिमाग पर पवार का नशा चढ़ गया है. आज जिस तरह की भाषा और झूठी बातों का पुलिंदा केजरीवाल ने अपनी पार्टी की एक बैठक में रखा है वह अन्ना जी की बातों को चरितार्थ करता है.
भाजपा प्रवक्ता ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह 'आश्चर्य' की बात है कि आप नेता ने यह नहीं कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडेन भी उनसे डरते हैं. पात्रा ने कहा कि आप हिमाचल प्रदेश में 'बिखर' गई और उत्तराखंड में इसके अध्यक्ष ने पार्टी छोड़ दी, जबकि केजरीवाल ने इन राज्यों में अपनी पार्टी की संभावनाओं के बारे में बड़े-बड़े दावे किए थे.
उन्होंने केजरीवाल पर यह दावा करने को लेकर पलटवार किया कि उनकी पार्टी 'कट्टर ईमानदार' है. पात्रा ने कहा कि आप वास्तव में 'कट्टर बेईमान' और भ्रष्ट है. भाजपा प्रवक्ता ने जितेंद्र सिंह तोमर और संदीप कुमार का हवाला देते हुए कहा, 'इतिहास में किसी भी निर्वाचित सरकार के इतने मंत्रियों को भ्रष्टाचार के आरोप के कारण इस्तीफा नहीं देना पड़ा है जितने कि आप सरकार के मंत्रियों को देना पड़ा है.'
पात्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का 'महिमामंडन' करने का आरोप लगाया और कहा कि जिस नेता ने शराब के धंधे से 'कमीशन' लिया उसने स्वयं की तुलना 'कान्हा' (भगवान कृष्ण) से की. पात्रा ने उन्हें 'बयान बहादुर' करार दिया.
इससे पहले दिन में, केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखा हमला किया और उन पर भ्रष्टाचार से लड़ने के नाम पर आप को 'कुचलने' की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें गुजरात चुनाव में हार का डर है. केजरीवाल ने अपनी पार्टी के निर्वाचित प्रतिनिधियों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार उनकी पार्टी के मंत्रियों और नेताओं को भ्रष्टाचार के झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रही है क्योंकि भाजपा 'गुजरात में आप की बढ़ती लोकप्रियता को पचा नहीं पा रही है.'
अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि सम्मेलन के दौरान आज मीडिया पर भी कई बड़े आरोप लगाए और कहा कि मीडिया हाउस के मालिक और बड़े संपादक भाजपा से डरे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा उन्हें डराया धमकाया जा रहा है. इस पर भाजपा की ओर से कहा गया है कि भारत की मीडिया बिल्कुल नहीं डरी है वह अपना काम करती है. केजरीवाल सरकार ने अपने विज्ञापन का बजट 3000 गुना बढ़ाया लेकिन इसके बावजूद भी मीडिया उनके सामने नहीं झुकी और शायद इसी कारण आज अरविंद केजरीवाल मीडिया पर बौखलाए हुए थे.
पढ़ें- गुजरात में हार के डर से आप को कुचलने की कोशिश कर रही है भाजपा : केजरीवाल