नई दिल्ली :दिल्ली में सोमवार को डीडीएमए की बैठक (DDMA Meeting) आयोजित की गई. बैठक में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की गई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसी भी तरह से किसी को डरने की जरूरत नहीं है. दिल्ली सरकार ने पूरी तरीके से इंतजाम कर लिए हैं. किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें होम आइसोलेशन को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता है. 23 दिसंबर को होम आइसोलेशन के संबंध में एक बैठक की जाएगी. मुख्यमंत्री ने भारत सरकार से दिल्ली के लोगों को बूस्टर डोज़ (kejariwal demands permission for booster dose) लगाने की अनुमति मांगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि कई माह बाद कोविड-19 ने 100 का आंकड़ा पार किया है. उन्होंने कहा कि अब जो भी केस आएंगे सभी की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि दिल्ली में जो भी केस आ रहे हैं, यह कोविड-19 के कौन से वेरिएंट हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने मास्क पहनना कम कर दिया है.
सीएम ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि हमें फिर से कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. मास्क को सही से पहनना होगा, जिससे कि हम कोविड-19 से खुद को सुरक्षित रख सकें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 99 फ़ीसदी लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है और 70 फ़ीसदी लोगों को दूसरी डोज़ भी लग चुकी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारत सरकार से दिल्ली के लोगों को बूस्टर वैक्सीन (kejariwal demands permission for booster dose) लगाने की अनुमति मांगी है. उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज़ सबसे पहले हेल्थ वर्कर को दी जाएगी.