श्रीनगर :कश्मीर घाटी में फूलों का मौसम न केवल कश्मीर की सुंदरता को बढ़ाता है, बल्कि यह मौसम मधुमक्खी पालन के लिए भी उपयुक्त माना जाता है. कीकर (अरबी पेड़ का गोंद) मधुमक्खी पालन के लिए सबसे अच्छा मौसम माना जाता है. हालांकि, सेब, आड़ू, नाशपाती और अन्य सूखे और ताजे फल मार्च-अप्रैल में तैयार होते हैं, लेकिन किकर मई के महीने में ही खिलता है. वहीं, घाटी और भारत के विभिन्न हिस्सों के मधुमक्खी पालक इस सीजन में शहद का उत्पादन करना शुरू कर देते हैं.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
विशेषज्ञों के मुताबिक, शहद की गुणवत्ता सीजन पर निर्भर करती है और मई के सीजन में उगाए गए शहद को सबसे अच्छा माना जाता है. दरअसल, कीकर के फूलों का अमृत अन्य फूलों की तुलना में बहुत मीठा होता है और मधुमक्खियां भी इस पर मंडराना सबसे ज्यादा पसंद करती हैं. इस सीजन में शहद की अच्छी गुणवत्ता के साथ इसकी उत्पादक क्षमता भी बढ़ती है. इसलिए शहद के व्यवसाय के लिए यह सीजन काफी फायदेमंद साबित होता है.
कश्मीर घाटी बहुत उपजाऊ है और यहां बड़ी संख्या में फूल उगते हैं. यही वजह है कि घाटी में मधुमक्खियां बढ़ रही हैं और ऐसे में शहद का कारोबार भी काफी फल-फूल रहा है, लेकिन इस व्यवसाय से बहुत कम लोग जुड़े हैं. यही कारण है कि शहद के व्यवसाय से जुड़े गैर-स्थानीय लोग भी अच्छे मौसम में यहां आते हैं और शहद पालन का लाभ उठाते हैं.
अनंतनाग जिले के कटरी टेंग क्षेत्र में उत्तर प्रदेश राज्य के शहद व्यापारियों का मानना है कि हर साल इस मौसम में वे अपने छत्ते के बक्से यहां रखकर जाते हैं और पूरे साल बाहर व्यवसाय करते हैं. जैसे ही कीकर का सीजन आता है, वे कश्मीर की तरफ दौड़ते हैं, क्योंकि उनका कहना है कि यहां के शहद की मांग बाजारों में अधिक है और इसकी उपज भी बेहतर होती है.