दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

24 घंटे बाद केदारघाटी में खिली धूप, सोनप्रयाग-गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए 15 हजार यात्री - गौरीकुंड और सोनप्रयाग से यात्री रवाना

केदारघाटी में बारिश रुकने के बाद केदारनाथ यात्रा शुरू हो गई है. बारिश के कारण रविवार दोपहर रोकी गई यात्रा 24 घंटे बाद मौसम खुलते ही फिर सुचारू की गई. बारिश के कारण गौरीकुंड और सोनप्रयाग में रोके गए 15 हजार यात्रियों को धाम के लिए रवाना किया गया.

kedarnath yatra
केदारनाथ यात्रा

By

Published : Jun 26, 2023, 4:41 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 4:48 PM IST

केदारनाथ यात्रा फिर शुरू.

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): पहाड़ों में तेज बारिश के कारण रविवार दोपहर को रोकी गई केदारनाथ यात्रा 24 घंटे बाद मौसम के साफ होते ही दोबारा शुरू कर दी गई है. सोमवार दोपहर केदारघाटी में धूप खिली तो पुलिस प्रशासन ने सोनप्रयाग और गौरीकुंड से तीर्थयात्रियों को केदारनाथ यात्रा के लिए रवाना किया. बारिश के कारण गौरीकुंड और सोनप्रयाग में पुलिस प्रशासन ने रविवार को 15 हजार तीर्थयात्रियों को रोका था, जिन्हें सोमवार को मौसम खुलते ही रवाना किया गया. वहीं, मौसम खुलने का इंतजार कर रहे धाम में मौजूद 10 हजार तीर्थयात्री भी सोमवार को वापस लौटे.

उधर, केदारनाथ व बदरीनाथ धाम में हो रही बारिश के कारण अलकनंदा व मंदाकिनी नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों से मौसम को देखकर ही यात्रा करने के लिए कहा गया है, जबकि नदियों के किनारे बसे लोगों को अनाउंसमेंट के जरिए सचेत किया जा रहा है. बता दें कि रविवार दोहपर को तेज बारिश होने के साथ ही गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग के छोड़ी गधेरे के उफान पर आने से प्रशासन की ओर से यात्रा को रोका गया था. ऐसे में केदारनाथ धाम से नीचे आने वाले तीर्थयात्रियों को सुरक्षित तरीके से नीचे गौरीकुंड लाया गया, जबकि गौरीकुंड और सोनप्रयाग में तीर्थयात्रियों को रोका गया.

डेंजर स्थानों पर जवान तैनात: प्रशासन के मुताबिक, बारिश के कारण पिछले 24 घंटे तक केदारनाथ पैदल मार्ग के दो से तीन जगहों पर बरसाती गधेरा उफान पर थे. जहां एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, पीआरडी के साथ ही होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि गधेरों का पानी भले ही कम हो गया है, लेकिन सुरक्षा के तौर पर जवान तैनात हैं. इसके साथ ही अन्य डेंजर वाले स्थानों पर भी पुलिस के जवानों के साथ ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड पहुंचा मॉनसून, 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, अगले आदेश तक केदारनाथ यात्रा रोकी गई

नदी किनारे रहने वाले लोगों को किया अलर्ट: रुद्रप्रयाग सीओ प्रबोध घिल्डियाल ने बताया कि केदारनाथ और बदरीनाथ धाम सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण अलकनंदा व मंदाकिनी नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है. नदियों किनारे बसे लोगों से अपील की जा रही है कि वे सावधानी बरतते हुए नदियों के जल स्तर को देखते रहें. प्रबोध घिल्डियाल ने कहा कि अलकनंदा व मंदाकिनी नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है. ऐसे में पुलिस की ओर से अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को सचेत किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज, रुद्रप्रयाग में भारी बारिश, फिर रोकी गई केदारनाथ यात्रा

Last Updated : Jun 26, 2023, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details