चमोली : उच्च हिमालयी क्षेत्रों में केदारनाथ वन प्रभाग की ओर से हिम तेंदुए (स्नो लेपर्ड) की गणना का कार्य किया जाएगा. इसके लिए उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे हैं. जिसके बाद स्नो लेपर्ड की गणना का कार्य किया जाएगा. वहीं, ट्रैप कैमरों से स्नो लेपर्ड के अलावा अन्य वन्य जीवों की भी गणना की जा सकेगी.
बता दें कि केदारनाथ वन प्रभाग की ओर से शीतकाल में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ट्रैप कैमरे लगाए गए थे. जिसमें कई बार स्नो लेपर्ड (Snow Leopard) की मौजूदगी के साक्ष्य विभाग को मिले थे. वर्तमान तक प्रभागीय वन क्षेत्र मेंस्नो लेपर्ड की संख्याकी स्पष्ट जानकारी नहीं है. जिसे देखते हुए पहली बार स्नो लेपर्ड की गणना का कार्य किया जा रहा है. जिसके लिए इन दिनों विभागीय टीम की ओर से ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे हैं. आगामी 40 से 45 दिनों में कैमरों का निरीक्षण भी किया जाएगा.
केदारनाथ वन प्रभाग के डीएफओ अमित कंवर का कहना है कि प्रभाग में हिम तेंदुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए गणना कार्य करने की योजना तैयार की गई है. वन प्रभाग के केदारनाथ, मद्महेश्वर, रुद्रनाथ और वंशीनारायण क्षेत्रों में करीब 25 ट्रैप कैमरों की मदद से गणना कार्य करने की योजना बनाई गई है. जिससे क्षेत्र में मौजूद स्नो लेपर्ड के साथ ही अन्य वन्य जीवों की भी गणना की जा सकेगी.
उन्होंने बताया कि जहां केदारनाथ और मद्महेश्वर क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाने का कार्य कर लिया गया है. वहीं, अब रुद्रनाथ और वंशीनारायण क्षेत्र में कैमरे लगाए जाएंगे. ऐसे में पहली बार विभाग को स्नो लेपर्ड की सही संख्या की जानकारी मिलने की उम्मीद है. वन विभाग के पास इन जीवों की संख्या का वास्तविक आंकड़ा नहीं है. अब कैमरे लगाकर स्नो लेपर्ड की गतिविधियों के साथ उनकी संख्या पर नजर रखी जाएगी.
ये भी पढ़ेंःगंगोत्री नेशनल पार्क में बढ़ी हिम तेंदुओं की संख्या, 'लंका' में दिखा स्नो लेपर्ड