दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

KCR Mega Rally: दिल्ली-केरल-पंजाब के मुख्यमंत्रियों के साथ केसीआर का शक्ति प्रदर्शन - केसीआर की मेगा रैली

तेलंगाना के खम्मम शहर में बीआरएस द्वारा आयोजित जनसभा में तेलंगाना के सीएम केसीआर ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो पूरे देश को मुफ्त बिजली देने साथ ही अग्निपथ की योजना को रद्द कर देंगे. जनसभा में केरल के मुख्यमंत्री विजयन, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, भाकपा महासचिव डी. राजा और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हिस्सा लिया.

Etv Bharat Mega rally of BRS in Telangana today (File photo)
Etv Bharatतेलंगाना में आज बीआरएस की मेगा रैली ( फाइल फोटो)

By

Published : Jan 18, 2023, 6:40 AM IST

Updated : Jan 18, 2023, 8:08 PM IST

देखें वीडियो

खम्मम (तेलंगाना) : भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि खम्मम की सभा देश में मौजूदा बदलाव का संकेत है. उन्होंने कहा कि अगर बीआरएस सत्ता में आई तो पूरे देश में हम मुफ्त बिजली देंगे और अग्निपथ योजना को रद्द कर दिया जाएगा. सीएम केसीआर ने कहा कि भारत की नीति और रणनीति के बारे में विस्तार से बाद में बताएंगे.

केरल के मुख्यमंत्री विजयन, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, भाकपा महासचिव डी. राजा और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर सीएम केसीआर ने कहा कि तेलंगाना मॉडल को पूरे देश में लागू किया जाएगा. सीएम ने कहा कि आक्रोश जताते हुए कहा कि समाज को नुकसान... निजी व्यक्तियों को मुनाफा? क्या औने-पौने दामों में बिक जाएगी एलआईसी? उन्होंने कहा कि बीआरएस एलआईसी के लिए लड़ेगा. एलआईसी एजेंट और कर्मचारी को बीआरएस मजबूत करना चाहता है.

सीएम केसीआर ने कहा कि हमारा देश जल संसाधन और खेती योग्य भूमि के मामले में अग्रणी है. देश में 70 हजार टीएमसी पानी उपलब्ध है. लेकिन, हम सिर्फ 20 हजार टीएमसी का ही इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं चेन्नई शहर एक बाल्टी के पानी के लिए जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि चीन के पास 5000 टीएमसी की क्षमता वाला जलाशय है. क्या हमारे देश में एक भी सबसे बड़ा जलाशय है? क्या कनाडा से गुड़ आयात करना शर्म की बात नहीं है? देश बिना किसी विशिष्ट लक्ष्य के रह गया है.

तेलंगाना के सीएम केसी आर

सभा में उन्होंने कहा कि देश में उपलब्ध बिजली 4.10 लाख मेगावाट है. लेकिन देश ने कभी भी 2.10 लाख करोड़ मेगावाट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल नहीं किया गया. यह शर्म की बात होनी चाहिए कि हजारों किसान प्रतिदिन आत्महत्या कर रहे हैं. इन सभी को प्रतिबिंबित करने के लिए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का उदय हुआ. उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा देश की दुर्दशा का कारण हैं. यदि कांग्रेस सत्ता में है, तो वह भाजपा को डांटेगी. यदि भाजपा सत्ता में है तो वह कांग्रेस को डांटेगी. यदि बीआरएस सत्ता में आती है, तो हम दो साल में एक उज्ज्वल भारत बनाएंगे. सीएम केसीआर ने देश में किसानों को मुफ्त बिजली दिए जाने का समर्थन करते हुए कहा कि यदि उनकी पार्टी भारत सत्ता में आता है तो हम पूरे देश को मुफ्त बिजली देंगे.

तेलंगाना सीएम केसी आर को अंगवस्त्र देते अखिलेश यादव

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर देश के लोकतंत्र की नींव को तबाह करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए नए प्रतिरोध का आह्वान किया. जनसभा को संबोधित करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र लगातार देश के संघीय ढांचे को नष्ट करने की कोशिश कर रहा है और गैर-भाजपा राज्य सरकारों को निशाना बनाने के लिए राज्यपालों के कार्यालयों का इस्तेमाल कर रहा है.

तेलंगाना सीएम केसी आर संग विपक्षी नेता

विजयन ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि आज, जन प्रतिरोध की भूमि खम्मम में, हमारे एक नए प्रतिरोध की शुरुआत होगी. उन आदर्शों को सुरक्षित करने के लिए प्रतिरोध होगा, जिनके लिए हम अपने स्वतंत्रता संग्राम में लड़े थे. यह प्रतिरोध हमारी धर्मनिरपेक्षता, हमारे लोकतंत्र और देश की रक्षा के लिए है.' इस दौरान दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों को परेशान करने में लगे हैं. उन्होंने टिप्पणी की कि मोदी राज्यपाल की भूमिका निभा रहे हैं. भगवंत मान ने कहा कि कुछ राज्यों में खरीद फरोख्त के जरिए सत्ता हासिल करने की साजिश हो रही है.

केजरीवाल ने कहा कि मोदी राज्यपालों की भूमिका निभा रहे हैं. राज्यपालों पर दिल्ली का दबाव है. प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों को परेशान करने में व्यस्त हैं. अगला चुनाव लोगों के लिए देश को बदलने का एक अच्छा अवसर है. हमने पंजाब से भ्रष्टाचार का खात्मा किया है. हमने भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजा है. चिंता इस बात की है कि देश कहां जा रहा है. केंद्र ने युवाओं और किसानों से किए अपने वादे पूरे नहीं किए. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने वादों को पूरा किए बिना पार्टी है. उन्होंने कहा था कि कि वे सालाना 2 करोड़ रोजगार देंगे लेकिन युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा नहीं किया. सभा में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि भाजपा ने धोखा दिया कि किसानों की आय दोगुनी कर दी जाएगी. उन्होंने ठगी की कि वे लोगों के खातों में 15 लाख रुपये जमा करा देंगे. इसके अलावा दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी साजिशें हुई थीं.

वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी चुनी हुई सरकारों को परेशान कर रही है. वे सवाल करने वाले नेताओं को परेशान कर रहे हैं. यह तय है कि अगले चुनाव में बीजेपी सरकार बाहर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ी है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने और 2024 के लोकसभा चुनाव में उसे सत्ता से हटाने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष व लोकतांत्रिक दलों को एक साथ आने की जरूरत है. यहां भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की पहली जनसभा को संबोधित करते हुए राजा ने केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर संविधान और लोकतांत्रिक शासन को बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, 'हमें भाजपा-आरएसएस के खिलाफ लड़ना होगा और आगामी 2024 के चुनाव में उन्हें हराना होगा. यह संदेश तेलंगाना में जन आंदोलन के केंद्र खम्मम से जाना चाहिए. मैं यहां उपस्थित और अनुपस्थित सभी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक दलों से अपील करता हूं जो उभरते खतरे और उस आपदा को समझने के लिए मौजूद नहीं हैं जिसका हम सामना कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें - KCR Mega Rally: तेलंगाना में विपक्ष की मेगा रैली में क्यों नहीं गए आप? सुनिये नीतीश कुमार का जवाब

Last Updated : Jan 18, 2023, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details