निजामाबाद (तेलंगाना):भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी कल्वाकुंतला कविता ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नोटिस का जवाब दिया. गुरुवार को तेलंगाना के निजामाबाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है और इसे राजनीति से प्रेरित बताया.
कविता ने कहा कि 'नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए और नोटिस पार्टी की कानूनी टीम को दिया गया. हम कानूनी टीम की सलाह के अनुसार आगे बढ़ेंगे. ऐसा एक साल से चल रहा है. इसे टीवी सीरियल की तरह जारी रखा जा रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक एपिसोड फिर से जारी किया जा रहा है. नोटिस को गंभीरता से न लें. ये जांच कब तक चलेगी ये तो पता नहीं. पिछले दिनों 2जी ट्रायल में भी काफी समय लगा था. यहां तक कि तेलंगाना के लोग भी इसे गंभीरता से नहीं लेते.'
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में एमएलसी कविता को नोटिस जारी किया. नोटिस में कहा गया है कि वह शुक्रवार को जांच टीम के सामने पेश हों.