दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी को रिसीव नहीं करेंगे केसीआर, लेकिन यशवंत के स्वागत के लिए सीएम समेत उमड़ा पूरा मंत्रिमंडल - यशवंत सिन्हा न्यूज

संयुक्त विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की अगवानी के लिए सीएम के. चंद्रशेखर राव खुद हैदराबाद एयरपोर्ट पर जाएंगे. मुख्यमंत्री के साथ उनकी कैबिनेट के सभी मंत्री भी सिन्हा का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर उपस्थित रहेंगे. जबकि, इसके कुछ देर बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान भी यहां लैंड करेगा. लेकिन उन्हें रिसीव करने के लिए तेलंगाना सरकार का सिर्फ एक मंत्री जाएगा.

KCR on modi hyderabad visit
मोदी हैदराबाद यात्रा पर केसीआर

By

Published : Jul 2, 2022, 1:02 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 3:07 PM IST

हैदराबाद :तेलंगाना में आज भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने पीएम नरेंद्र मोदी आज हैदराबाद पहुंचेंगे. दूसरी और विपक्ष के साझा राष्ट्रपति प्रत्याशी यशवंत सिन्हा भी हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. मोदी के स्वागत के लिए राज्य का सिर्फ एक मंत्री जाएगा, वहीं सिन्हा को लेने सीएम केसीआर समेत समेत पूरा मंत्रिमंडल जाएगा. यशवंत सिन्हा पीएम मोदी के पहुंचने से कुछ घंटे पहले सिन्हा बेगमपेट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां उनका राज्य सरकार की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा. खुद सीएम केसीआर और उनके सारे मंत्री इस मौके पर मौजूद रहेंगे.

पढ़ें: हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक : नड्डा ने किया उद्घाटन, पीएम मोदी को रिसीव नहीं करेंगे सीएम केसीआर

उधर, पीएम मोदी की अगवानी के लिए राज्य सरकार की ओर से केवल एक मंत्री एयरपोर्ट जाएगा. आमतौर पर जब प्रधानमंत्री किसी राज्य की राजधानी में पहुंचते हैं तो राज्यपाल के अलावा सीएम व प्रदेश के मंत्री भी एयरपोर्ट जाकर उनका स्वागत करते हैं. केसीआर पहले भी पीएम मोदी के दौरे के वक्त एयरपोर्ट जाने से परहेज कर चुके हैं. छह माह में यह तीसरा मौका है, जब सीएम केसीआर पीएम मोदी की यात्रा के दौरान प्रोटाकॉल का पालन नहीं करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी इंडियन स्कूल आफ बिजनेस की 20 वें वार्षिक समारोह में भाग लेने तेलंगाना आए थे, तब केसीआर बेंगलुरु चले गए थे. इससे पहले फरवरी में हुई पीएम की हैदराबाद यात्रा के दौरान भी केसीआर उनकी अगवानी के लिए नहीं पहुंचे थे.

पढ़ें: दक्षिणी राज्यों पर भाजपा की नजर, शनिवार से हैदराबाद में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

केसीआर ने राष्ट्रपति चुनाव में सिन्हा के समर्थन का एलान किया है. तेलंगाना के सीएम व टीआरएस के प्रमुख राव ने सिन्हा को विपक्ष का साझा प्रत्याशी बनाने में अहम भूमिका निभाई है. 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में सिन्हा का मुकाबला केंद्र में सत्तारूढ़ राजग की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू से है. मुर्मू को बीजद, अकाली दल समेत कई अन्य गैर राजग दलों का भी समर्थन प्राप्त है.

Last Updated : Jul 2, 2022, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details