दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना को बंगाल बनाना चाहते हैं सीएम केसीआर : अमित शाह - Amit Shah Hyderabad visit

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना की केसीआर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि टीआरएस पार्टी का चुनाव चिन्ह कार है, कार का स्टीयरिंग हमेशा मालिक या ड्राइवर के हाथ में होता है, लेकिन टीआरएस की 'कार' का स्टीयरिंग असदुद्दीन ओवैसी के हाथ में है.

Amit Shah Hyderabad visit
अमित शाह

By

Published : May 14, 2022, 9:31 PM IST

Updated : May 14, 2022, 11:10 PM IST

हैदराबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री राव तेलंगाना को बंगाल बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि तेलंगाना की चंद्रशेखर राव सरकार ने मोदी सरकार की योजनाओं के नाम बदलने के अलावा कुछ नहीं किया. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी राज्य में अल्पसंख्यक आरक्षण को समाप्त करेगी और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कोटा बढ़ाएगी.

अमित शाह ने कथित भ्रष्टाचार के लिए राज्य की तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार पर जमकर हमला बोला और उस पर चुनावी वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया. शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने वर्ष 2023 के चुनाव में भाजपा के राज्य की सत्ता में आने का भरोसा जताया.

अमित शाह का भाषण

भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बंडी संजय कुमार की पदयात्रा के दूसरे चरण के समापन अवसर पर हैदराबाद में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने मतदाताओं से टीआरएस को हराने की अपील की और अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान का आह्वान किया. शाह ने कहा कि 'प्रजा संग्राम यात्रा' हैदराबाद के निजाम को बदलने की यात्रा है, जोकि परिवारवाद की मानसिकता के विरुद्ध भी है. शाह ने कहा कि ये यात्रा अरबों-खरबों का भ्रष्टाचार करने वाली टीआरएस पार्टी को उखाड़ फेंकने की यात्रा है.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (KCR) पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, 'क्या हमें तेलंगाना के निजाम को बदलने की जरूरत है या नहीं?' टीआरएस सरकार पर अलग तेलंगाना आंदोलन के प्रमुख मुद्दों 'जल, कोष और नौकरियां' को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि अगर भाजपा राज्य की सत्ता में आई तो इन वादों को पूरा किया जाएगा. भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने आरोप लगाया कि टीआरएस सरकार का चुनाव निशान 'कार' है, जिसका स्टेयरिंग एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के हाथ में है. उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर सरकार ने तेलंगाना मुक्ति दिवस का आयोजन नहीं किया, क्योंकि वे एआईएमआईएम से डरते थे.

शाह ने राष्ट्रीय साइबर फॉरेंसिक प्रयोगशाला का किया उद्घाटन
इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद में राष्ट्रीय साइबर फॉरेंसिक प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. उन्होंने साइबर अपराध को इस सदी की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देशभर में एक आधुनिक साइबर प्रयोगशाला पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित कर रही है जिससे साइबर अपराधों की सजा दर बढ़ाने में मदद मिलेगी.

उन्होंने ट्वीट किया, 'हैदराबाद में राष्ट्रीय साइबर फॉरेंसिक प्रयोगशाला (ई) का उद्घाटन किया. साइबर अपराध 21वीं सदी की दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है. मोदी सरकार पूरे देश में एक आधुनिक साइबर प्रयोगशाला पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित कर रही है.' शाह ने कहा, 'इससे साइबर अपराधों के संबंध में सजा दर बढ़ाने में मदद मिलेगी.'

यह भी पढ़ें- फिर कर्नाटक के रास्ते राज्यसभा पहुंचेंगी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Last Updated : May 14, 2022, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details