दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केसीआर महाराष्ट्र में पांव जमाने की कोशिश कर रहे : अजित पवार - Pawar target on KCR

तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस के महाराष्ट्र में रैली करने तथा होर्डिंग लगाने को लेकर राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने केसीआर की तुलना मायावती और मुलायम सिंह से कर डाली है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी राज्य में मुलायम सिंह और मायावती ने भी पैर जमाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 19, 2023, 4:59 PM IST

पुणे : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) महाराष्ट्र में अपना विस्तार करने की कोशिश कर रही है. इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने सोमवार को कहा कि इससे पहले मायावती और मुलायम सिंह यादव ने भी राज्य में पैर जमाने की कोशिश की थी, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. पवार ने कहा कि राव शायद तेलंगाना के बाहर बीआरएस का विस्तार करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि वह एक राष्ट्रीय नेता बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दल अपने गृह राज्यों के बाहर खुद को मजबूत कर सकते हैं.

पवार ने कहा, "तेलंगाना के मुख्यमंत्री अब महाराष्ट्र में पैर जमाना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के रूप में मायावती और मुलायम सिंह यादव ने भी यहां अपने दलों का विस्तार करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें अपेक्षित परिणाम नहीं मिले." महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि निस्संदेह (बहुजन समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी से) कुछ विधायक निर्वाचित हुए. उन्होंने कहा, "राव तेलंगाना के मुख्यमंत्री हैं लेकिन यहां महाराष्ट्र में उनकी पार्टी का काम कौन देखेगा? राकांपा और अन्य दलों के कुछ नेता बीआरएस में शामिल हो रहे हैं, लेकिन यह इस चिंता से हो रहा है कि महा विकास आघाडी (एमवीए) में गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा शिवसेना के बीच गठबंधन के कारण उन्हें चुनाव में टिकट नहीं मिल सकता है." पवार ने महाराष्ट्र में बीआरएस के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जाने और टीवी विज्ञापनों पर होने वाले खर्च पर भी सवाल उठाया.

बता दें कि केसीआर के नाम से मशहूर राव ने हाल ही में महाराष्ट्र के नांदेड़ में रैली की और केंद्र तथा राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर किसानों और दलितों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. बीआरएस ने पिछले महीने पश्चिमी राज्य में पार्टी समितियां बनाने का अभियान शुरू किया था. केसीआर की पार्टी बीआरएस ने दावा किया है कि उसने महाराष्ट्र में 15000 गांवों से करीब साढ़े तीन लाख लोगों को पार्टी में शामिल किया है.

पढ़ें :किसान और जनहित के जो फैसले तेलंगाना में किए जा सकते हैं, महाराष्ट्र में क्यों नहीं?: केसीआर

बीआरएस प्रमुख राव ने पिछले महीने पार्टी के विस्तार अभियान की शुरुआत की थी और इसका मकसद महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभाओं तक पहुंचना है. बीआरएस के किसान प्रकोष्ठ के प्रमुख माणिक कदम के मुताबिक, पार्टी ने ऑनलाइन मंच का इस्तेमाल कर दो लाख नए लोगों को कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी में शामिल किया है. उन्होंने कहा, "जहां इंटरनेट का मसला था, वहां हमने ऑफलाइन तरीकों का उपयोग किया. ऑफलाइन के माध्यम से हमें पार्टी की अलग-अलग शाखाओं के लिए डेढ़ लाख नए कार्यकर्ता मिले हैं." कदम ने कहा कि अभियान 22 जून तक जारी रहेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details